रांची: चुनावी समर में डमी प्रत्याशी के जरिए खेल बिगाड़ने वाले कंडिडेट्स की इस बार खैर नहीं है. पिछले चुनाव से सीख लेते हुए चुनाव आयोग ने इसपर अंकुश लगाने के लिए व्यापक तैयारी की है. आयोग ने ऐसे प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर टीम गठित की है.
आम तौर पर चुनाव के वक्त निर्दलीय प्रत्याशी के जरिए बड़े राजनीतिक दल के प्रत्याशी चुनाव खर्च छिपाने के लिए बैकडोर से काम करते हैं. जिस वजह से चुनाव मैदान में प्रत्याशियों की संख्या काफी अधिक हो जाती है. प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने से ईवीएम में अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगानी पड़ती है. गौरतलब है कि एक बैलेटिंग यूनिट में 16 कंडिडेट्स के लिए वोटिंग की जा सकती है, इससे ज्यादा होने पर अतिरिक्त बैलेटिंग यूनिट लगानी होगी.
डमी कंडिडेट्स पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई-सीईओ
चुनाव मैदान में खड़े होने वाले प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए आयोग के द्वारा अधिकारियों की पूरी टीम खड़ी की गई है. आयोग के द्वारा पहली बार डमी कंडिडेट्स पर अंकुश लगाने के लिए जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर तैनात अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. आयोग के द्वारा डमी कंडिडेट्स की पहचान के लिए मानक तय किए गए हैं. जिसके तहत नामांकन के बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी तक नोमिनेशन पेपर की गहन छानबीन की जाती है.