झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी का समन ,जोनल कार्यालय बुलाया गया मंत्री को - ED summons minister Alamgir Alam - ED SUMMONS MINISTER ALAMGIR ALAM

ED summons minister Alamgir Alam. झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन है. उन्हें रांची के जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ED SUMMONS MINISTER ALAMGIR ALAM
आलमगीर आलम (फाइल फोटो) (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 3:25 PM IST

Updated : May 12, 2024, 3:36 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन जारी कर दिया है. आलमगीर आलम को 14 मई की सुबह 11 बजे ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में तलब किया गया है.

पीए के यहां से मिले थे 35 करोड़

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री आलमगीर आलम को उनके पीएस के यहां से मिले 35 करोड़ रुपये को लेकर समन जारी किया गया है. बीते सोमवार को झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. ईडी की रेड में 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर को गिरफ्तार किया गया है.

छह मई और सात मई को हुई थी रेड

गौरतलब है कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के करीबी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने छह मई को छापेमारी की थी. कहा जा रहा है कि तब तकरीबन 35 करोड़ रुपये बरामद किए थे. मंत्री के ओएसडी संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से ईडी ने तकरीबन 32 करोड़ बरामद किया. वहीं बाकी नगद राशि मुन्ना कुमार सिंह नाम के एक ठेकेदार और कुछ दूसरे इंजीनियरों के यहां से बरामद किया गया था.

6 मई की सुबह चार बजे ईडी की टीम ने एक साथ मंत्री के ओएसडी संजीव कुमार लाल के दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास, कांके रोड स्थित सीता निकेतन स्थित फ्लैट, हरमू रोड स्थित आवास, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट मुन्ना कुमार सिंह के पीपी कंपाउंड स्थित फ्लैट,विकास कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के सेल सिटी स्थित फ्लैट और कुलदीप मिंज, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के बोड़ैया स्थित आवास पर छापेमारी की थी.

ये भी पढ़ें

मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव कुमार लाल सस्पेंड, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना, ईडी ने किया है गिरफ्तार - OSD Sanjeev Kumar Lal suspended

कमाई हजारों में, खर्च करोड़ों में, जहांगीर के बैंक में भी खूब पैसा जमा, ED को मिली कई अहम जानकारियां - ED raid in Ranchi

Last Updated : May 12, 2024, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details