उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

सहारा के छह ठिकानों पर ED का छापा, तीन करोड़ के साथ संदिग्ध कंपनियों से जुड़े दस्तावेज बरामद - Sahara India Lucknow ED Raid - SAHARA INDIA LUCKNOW ED RAID

लखनऊ में ईडी का छापा पड़ा है.सहारा इंडिया के मुख्यालय के छह ठिकानों में ईडी ने छापेमारी की है. कोलकाता की चिटफंड कंपनी में घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम सहारा इंडिया मुख्यालय को खंगाल रही है.

Etv Bharat
.सहारा इंडिया में ईडी का छापा (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 1:58 PM IST

लखनऊ: ईडी ने सहारा के ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है. कोलकाता और लखनऊ स्थित सहारा समूह के छह ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान 2.98 करोड़ रुपये के अलावा लगभग 700 संदिग्ध कंपनियों से जुड़े दस्तावेज, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क को कब्जे में ले लिया गया है. जिसके आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है.

ईडी ने कोलकाता और लखनऊ स्थित सहारा समूह के छह ठिकानों पर छापेमारी की थी. लखनऊ में कपूरथला स्थित समूह के कॉरपोरेट ऑफिस में भी छानबीन की गई थी. ईडी सहारा इंडिया ग्रुप की हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में करोड़ों रुपये जमा कराए जाने की जांच कर रहा है. सोसाइटी का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है. कंपनी ने यह रकम चिटफंड स्कीम के जरिये निवेशकों से जुटाए जाने का दावा किया था.

इसे भी पढ़े-ईडी ने की सहारा इंडिया परिवार की बिल्डिंग में छापेमारी, चिट फंड घोटाले को लेकर हो रही कार्रवाई - ED action on Sahara India

सूत्रों के मुताबिक हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में बीते कुछ वर्षों के दौरान करीब 25 हजार करोड़ रुपये जमा हुए थे. इसे सोसाइटी निवेशकों द्वारा जमा की गई रकम बता रही थी. सोसाइटी में निवेश करने वाले तमाम लोगों को जब परिपक्वता अवधि पूरी होने पर निवेश की गई रकम वापस नहीं मिली, तो उन्होंने शिकायतें करनी शुरू कर दीं. इसके बाद ईडी ने इस प्रकरण की मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए सहारा के कोलकाता और लखनऊ स्थित छह ठिकानों पर छापा मारा. कपूरथला इलाके में स्थित सहारा के कॉरपोरेट ऑफिस में ईडी के अधिकारी लगातार दस्तावेज तलाश रहे हैं.

यह भी पढ़े-वाराणसी में ईडी की कार्रवाई, बैंक लोन घोटाले में कारोबारी दीनानाथ झुनझुनवाला के आवास सहित 10 ठिकानों पर छापेमारी - VARANASI ED RAIDS

ABOUT THE AUTHOR

...view details