राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में भूकंप : सीकर में रात करीब 12 बजे 10 सेकेंड तक महसूस हुए झटके; लोग घरों से बाहर निकले, 3.9 रही तीव्रता - Earthquake in Rajasthan - EARTHQUAKE IN RAJASTHAN

राजस्थान के सीकर जिले में देर रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लोगों ने 10 सेकेंड तक भूकंप के इस कंपन को महसूस किया. तेज कंपन से लोग सहम गए और घरों के बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र सीकर से 15 किलोमीटर दूर हर्ष पर्वत के नजदीक बताया जा रहा है.

EARTHQUAKE IN RAJASTHAN
सीकर में भूकंप (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 8:51 AM IST

सीकर. राजस्थान में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. शेखावाटी के सीकर जिले में शनिवार रात करीब 11 बजकर 47 मिनट पर अचानक भूकंप के झटके आने लगे, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने 10 सेकेंड तक भूकंप के इस कंपन को महसूस किया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 नापी गई है. भूकंप का केंद्र सीकर से 15 किलोमीटर दूर हर्ष पर्वत के नजदीक 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.

लोग घरों से बाहर निकले : रात में जब भूकंप आया तो ज्यादातर लोग अपने घरों में थे. तेज कंपन से लोग सहम गए और घरों के बाहर निकल गए. अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. सीकर के राधाकिशनपुरा निवासी सुनील ने बताया कि वह घर पर मोबाइल चला रहा था. इस दौरान उन्हें लगा कि वीडियो से आवाज आ रही है, लेकिन, जब भूकंप का अहसास हुआ तो वे दौड़कर बाहर आए. सुनील ने बताया कि उन्होंने करीब 3 से 4 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए. सीकर के पुरां छोटी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान एक घर में लगा लैम्प भी हिलने लगा.

इसे भी पढ़ें :गुजरात में महसूस हुए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता - earthquake in Saurashtra Gujarat

भूकंप क्यों आता है? :हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी होती है. ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं. टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस से भूकंप आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details