ETV Bharat / bharat

अजमेर दरगाह वाद प्रकरण : परिवादी विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला, अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली - AJMER DARGAH CASE

अजमेर दरगाह वाद प्रकरण में परिवादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर हमला हुआ है.

परिवादी विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला
परिवादी विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 7:42 AM IST

Updated : Jan 25, 2025, 12:47 PM IST

अजमेर : दरगाह वाद प्रकरण में परिवादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाई है. विष्णु गुप्ता अपने ड्राइवर के साथ कार से अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, उस समय ये घटना घटी. यह वारदात लाडपुरा पुलिया के पास बताई जा रही है. परिवादी विष्णु गुप्ता ने गेगल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है

मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार समेत कई अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. : महेंद्र पाल, एएसआई, गेगल थाना

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर हमला (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि सुबह विष्णु गुप्ता अजमेर में होटल से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उन्होंने सूचना दी कि लाडपुरा पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर गोली चलाई है. कार पर निशान भी हैं. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. घटना की पड़ताल की जा रही है. परिवादी विष्णु गुप्ता से बयान भी लिए जा रहे हैं. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कार पर कितने फायर हुए हैं.

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

पढ़ें. दरगाह कमेटी की ओर से प्रकरण को खारिज करने की अर्जी पर कोर्ट में जवाब पेश, अगली सुनवाई 1 मार्च को

परिवादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के अनुसार शनिवार सुबह बाइक सवार दो युवक उनकी कार का पीछा कर रहे थे. इस दौरान बाइक सवार में से एक ने उनकी कार पर फायर किया. इस बीच ड्राइवर ने कार को दौड़ाया. बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने उनकी कार पर दूसरी बार गोली चलाई, जो कार के निचले हिस्से में लगी. अजमेर में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह नाकेबंदी लगाई है.

इसके बाद बचने के लिए कार को दोगुनी रफ़्तार से चलाया गया. इस बीच बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात के बाद अजमेर पुलिस को उन्होंने फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसपर गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि, इस हमले में विष्णु गुप्ता और उनके ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है.

गाड़ी पर लगी गोली
गाड़ी पर लगी गोली (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें. अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी

कोर्ट में सुनवाई के लिए आए थे अजमेर : 24 जनवरी को दरगाह वाद प्रकरण में सुनवाई होने के कारण विष्णु गुप्ता अजमेर में थे. शनिवार सुबह जल्दी ही वे कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने बताया कि यह घटना लाडपुरा पुलिया के पास की है. गुप्ता ने पूर्व में भी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत दी थी. हालांकि, उनकी शिकायत को थाने में दर्ज नहीं किया गया था.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat Ajmer)

विष्णु गुप्ता की सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी भी लगाया गया था. अजमेर आने पर एक पुलिसकर्मी गुप्ता की सुरक्षा में तैनात रहता है, लेकिन दिल्ली वापस लौटने पर विष्णु गुप्ता कार में ड्राइवर के साथ ही थे. गुप्ता ने बताया कि यह उन्हें डराने के लिए किया गया है, लेकिन वो किसी भी तरह से डरने वाले नहीं हैं. दरगाह वाद प्रकरण में मजबूती से पक्ष रखेंगे और दुनिया के सामने सच्चाई लाकर रहेंगे कि वहां कोई दरगाह नहीं है, वह शिव भगवान का मंदिर है.

अजमेर : दरगाह वाद प्रकरण में परिवादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाई है. विष्णु गुप्ता अपने ड्राइवर के साथ कार से अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, उस समय ये घटना घटी. यह वारदात लाडपुरा पुलिया के पास बताई जा रही है. परिवादी विष्णु गुप्ता ने गेगल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है

मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार समेत कई अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. : महेंद्र पाल, एएसआई, गेगल थाना

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर हमला (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि सुबह विष्णु गुप्ता अजमेर में होटल से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उन्होंने सूचना दी कि लाडपुरा पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर गोली चलाई है. कार पर निशान भी हैं. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. घटना की पड़ताल की जा रही है. परिवादी विष्णु गुप्ता से बयान भी लिए जा रहे हैं. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कार पर कितने फायर हुए हैं.

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

पढ़ें. दरगाह कमेटी की ओर से प्रकरण को खारिज करने की अर्जी पर कोर्ट में जवाब पेश, अगली सुनवाई 1 मार्च को

परिवादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के अनुसार शनिवार सुबह बाइक सवार दो युवक उनकी कार का पीछा कर रहे थे. इस दौरान बाइक सवार में से एक ने उनकी कार पर फायर किया. इस बीच ड्राइवर ने कार को दौड़ाया. बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने उनकी कार पर दूसरी बार गोली चलाई, जो कार के निचले हिस्से में लगी. अजमेर में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह नाकेबंदी लगाई है.

इसके बाद बचने के लिए कार को दोगुनी रफ़्तार से चलाया गया. इस बीच बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात के बाद अजमेर पुलिस को उन्होंने फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसपर गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि, इस हमले में विष्णु गुप्ता और उनके ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है.

गाड़ी पर लगी गोली
गाड़ी पर लगी गोली (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें. अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी

कोर्ट में सुनवाई के लिए आए थे अजमेर : 24 जनवरी को दरगाह वाद प्रकरण में सुनवाई होने के कारण विष्णु गुप्ता अजमेर में थे. शनिवार सुबह जल्दी ही वे कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने बताया कि यह घटना लाडपुरा पुलिया के पास की है. गुप्ता ने पूर्व में भी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत दी थी. हालांकि, उनकी शिकायत को थाने में दर्ज नहीं किया गया था.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat Ajmer)

विष्णु गुप्ता की सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी भी लगाया गया था. अजमेर आने पर एक पुलिसकर्मी गुप्ता की सुरक्षा में तैनात रहता है, लेकिन दिल्ली वापस लौटने पर विष्णु गुप्ता कार में ड्राइवर के साथ ही थे. गुप्ता ने बताया कि यह उन्हें डराने के लिए किया गया है, लेकिन वो किसी भी तरह से डरने वाले नहीं हैं. दरगाह वाद प्रकरण में मजबूती से पक्ष रखेंगे और दुनिया के सामने सच्चाई लाकर रहेंगे कि वहां कोई दरगाह नहीं है, वह शिव भगवान का मंदिर है.

Last Updated : Jan 25, 2025, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.