श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की वजह से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बताया जाता है कि भूकंप के झटके शाम 4.19 बजे महसूस किए गए.
अधिकारियों के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 36.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.27 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 165 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. उन्होंने बताया कि अभी तक कश्मीर घाटी में कहीं भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में भूकंप के हल्के झटके आए थे. इससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई थी और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. हालांकि भूकंप के कारण मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित तालुका के किसी भी हिस्से में किसी के हताहत होने या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ.
इसी तरह गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 थी. यह जानकारी देते हुए आईएसआर बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- केरल: मलप्पुरम में भूकंप के साथ 'विस्फोट जैसी' आवाज, डर से 280 लोग घर छोड़कर भागे