जयपुर. शहर के झोटवाड़ा थाना इलाके में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. बुधवार देर रात को देवर ने भाभी और उसके दो बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई. वहीं महिला का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कनकपुरा फाटक के पास देर रात को ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया. महिला शकुंतला की हालत गंभीर बनी हुई है. 11 वर्षीय दिव्यांशी और 1 वर्षीय सूर्य प्रताप की मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी रघुवीर ने सोशल मीडिया पर दो रील्स भी अपलोड की थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक झोटवाड़ा थाना इलाके में निवारू रोड स्थित नंद गांव में बुधवार रात को रघुवीर सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी भाभी शकुंतला और दो बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. चाकू के वार करने से एक वर्षीय सूर्य प्रताप और 11 वर्षीय दिव्यांशी की मौत हो गई. वहीं महिला शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो गई. हमला करने के बाद आरोपी रघुवीर सिंह मौके से फरार हो गया. चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. महिला और दोनों बच्चे लहू- लुहान हालात में पड़े हुए थे. पुलिस ने महिला और दोनों बच्चों को सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने 11 वर्षीय दिव्यांशी को मृत घोषित कर दिया. वहीं 1 वर्षीय सूर्य प्रताप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हमले में जख्मी महिला शकुंतला की हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें: नीट यूजी में असफल होने पर MP की छात्रा ने की आत्महत्या, पिता बोले- नीट में कम नंबर आने पर डिप्रेशन में थी
डबल मर्डर से दहला पिंकसिटी:वहीं पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. घटनास्थल पर मकान में ब्लड फैला हुआ था. फर्श पर घसीटने के निशान भी मिले हैं. आरोपी ने चाकू से हमला करके घायल करने के बाद घसीटा भी था. पुलिस ने घायल महिला शकुंतला के बयान के आधार पर आरोपी रघुवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रघुवीर सिंह ने भी सुसाइड कर लिया. आरोपी का शव कनकपुरा रेलवे फाटक के पास पटरी पर बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी रघुवीर सिंह सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक रखता था. आरोपी ने अपने भतीजे और भतीजे के साथ भी कई रील्स बनाकर अपलोड कर रखी थी. सुसाइड करने से पहले भी आरोपी ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड की थी. रील में लिखा था कि आज उसका आखिरी दिन है, हमेशा के लिए बाय-बाय.
प्रॉपर्टी विवाद में रिश्तों का कत्ल:पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हत्या करने का कारण सामने आ रहा है. रघुवीर और उसके भाई लक्ष्मण के बीच काफी समय से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर कई बार झगड़े भी हो चुके थे. बुधवार को लक्ष्मण सिंह काम पर गया हुआ था. पीछे से रघुवीर सिंह और उसकी भाभी शकुंतला के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा होने के बाद रघुवीर सिंह ने चाकू से भाभी पर ताबड़तोड़ हमला करके घायल कर दिया और कमरे में सो रहे खुद के भतीजे सूर्य प्रताप के पेट में चाकू से वार कर दिया और भतीजी दिव्यांशी का गला काट दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.