ETV Bharat / bharat

अजमेर दरगाह में सैफ अली खान की सलामती के लिए की गई विशेष दुआ - PRAYER FOR SAIF ALI KHAN

दरगाह में सैफ अली खान की सलामती के लिए आयते करीमा पढ़ी गई और मन्नत का धागा बांधकर जल्द स्वस्थ होने की दुआ की गई.

सैफ अली खान की सलामती के लिए दुआ
सैफ अली खान की सलामती के लिए दुआ (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 5:44 PM IST

अजमेर : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में की गई. अभिनेता सैफ अली खान के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही दरगाह में उनकी सलामती के लिए आयते करीमा पढ़ी जा रही है. शनिवार को दरगाह में मौजूद जायरीन और खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ की.

बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि बॉलीवुड कलाकारों का दरगाह से गहरा नाता रहा है और यहां के आशीर्वाद से उनके सुख-दुख में मदद मिलती रही है. उन्होंने कहा कि इस बार भी सैफ अली खान के स्वास्थ्य की कामना के लिए दरगाह में दुआएं की गईं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जायरीन भी मौजूद थे. सकी ने यह भी बताया कि सैफ अली खान ने अपनी अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है और उनके चाहने वाले उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस दौरान अजमेर दरगाह में आयते करीमा का पाठ भी किया गया.

बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी (ETV Bharat Ajmer)

इसे भी पढ़ें- 'प्लीज स्ट्रेचर ले आओ...मैं सैफ अली खान हूं'- अभिनेता को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर की 'आंखो देखी'

मन्नत का धागा भी बांधा गया : सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि सैफ अली खान से पहली मुलाकात "परंपरा" फिल्म की शूटिंग के दौरान अजमेर मेयो कॉलेज में हुई थी. इस समय सैफ अली खान की सलामती के लिए दरगाह में मन्नत का धागा भी बांधा गया और यह दुआ की गई कि वह जल्द स्वस्थ हों और दरगाह में हाजिरी देने आएं. बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में वह घायल हो गए थे. सैफ ऑटो से खुद ही अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल सैफ अली खान की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह अब खतरे से बाहर हैं.

अजमेर : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में की गई. अभिनेता सैफ अली खान के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही दरगाह में उनकी सलामती के लिए आयते करीमा पढ़ी जा रही है. शनिवार को दरगाह में मौजूद जायरीन और खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ की.

बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि बॉलीवुड कलाकारों का दरगाह से गहरा नाता रहा है और यहां के आशीर्वाद से उनके सुख-दुख में मदद मिलती रही है. उन्होंने कहा कि इस बार भी सैफ अली खान के स्वास्थ्य की कामना के लिए दरगाह में दुआएं की गईं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जायरीन भी मौजूद थे. सकी ने यह भी बताया कि सैफ अली खान ने अपनी अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है और उनके चाहने वाले उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस दौरान अजमेर दरगाह में आयते करीमा का पाठ भी किया गया.

बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी (ETV Bharat Ajmer)

इसे भी पढ़ें- 'प्लीज स्ट्रेचर ले आओ...मैं सैफ अली खान हूं'- अभिनेता को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर की 'आंखो देखी'

मन्नत का धागा भी बांधा गया : सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि सैफ अली खान से पहली मुलाकात "परंपरा" फिल्म की शूटिंग के दौरान अजमेर मेयो कॉलेज में हुई थी. इस समय सैफ अली खान की सलामती के लिए दरगाह में मन्नत का धागा भी बांधा गया और यह दुआ की गई कि वह जल्द स्वस्थ हों और दरगाह में हाजिरी देने आएं. बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में वह घायल हो गए थे. सैफ ऑटो से खुद ही अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल सैफ अली खान की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह अब खतरे से बाहर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.