प्रयागराज:प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने मकर संक्रांति पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं, हैदराबाद से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. हैदराबाद से महाकुंभ पहुंचे दो श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी के पूर्व चेयरमैन रामोजी राव को भी याद किया. साथ ही उन्होंने महाकुंभ से जुड़े अनुभव भी साझा किए.
महाकुंभ पहुंचे हैदराबाद के निवासी बालकृष्ण और रवि तेजा ने मंगलवार को जैसे ही ईटीवी भारत की माइक आईडी देखी वह रिपोर्टर से मिलने पहुंच गए. उन्होंने ईटीवी के पूर्व चेयरमैन रामोजी राव को याद करते हुए कहा कि यह हमारा चैनल है. इसके बाद उन्होंने अद्भुत दिव्य भव्य महाकुंभ की जमकर प्रशंसा की.
इस दौरान बालकृष्ण काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम में स्नान करने आए हैं. साधु संतो को देखकर अब महाकुंभ का दर्शन करने के बाद हम धन्य हो गए. मंगलवार सुबह ही पहुंचे हैं. संगम में डुबकी लगाकर पवित्र होना चाहते हैं. मोक्ष प्राप्ति करना चाहते हैं.