उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद से महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, ईटीवी के पूर्व चेयरमैन रामोजी राव को याद कर बोले 'ये हमारा चैनल है' - MAHA KUMBH 2025

हैदराबाद से पहुंचे श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के अनुभव को किया साझा. कहा, अद्भुत दिव्य और भव्य है महाकुंभ.

महाकुंभ 2025
महाकुंभ 2025 (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 8:23 AM IST

Updated : Jan 15, 2025, 2:26 PM IST

प्रयागराज:प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने मकर संक्रांति पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं, हैदराबाद से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. हैदराबाद से महाकुंभ पहुंचे दो श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी के पूर्व चेयरमैन रामोजी राव को भी याद किया. साथ ही उन्होंने महाकुंभ से जुड़े अनुभव भी साझा किए.

महाकुंभ पहुंचे हैदराबाद के निवासी बालकृष्ण और रवि तेजा ने मंगलवार को जैसे ही ईटीवी भारत की माइक आईडी देखी वह रिपोर्टर से मिलने पहुंच गए. उन्होंने ईटीवी के पूर्व चेयरमैन रामोजी राव को याद करते हुए कहा कि यह हमारा चैनल है. इसके बाद उन्होंने अद्भुत दिव्य भव्य महाकुंभ की जमकर प्रशंसा की.

हैदराबाद से संगम में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने जताई खुशी. (Photo Credit; ETV Bharat.)


इस दौरान बालकृष्ण काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम में स्नान करने आए हैं. साधु संतो को देखकर अब महाकुंभ का दर्शन करने के बाद हम धन्य हो गए. मंगलवार सुबह ही पहुंचे हैं. संगम में डुबकी लगाकर पवित्र होना चाहते हैं. मोक्ष प्राप्ति करना चाहते हैं.

वहीं, हैदराबाद के रवि तेजा भी काफी प्रसन्न हैं. कहा कि हम तेलंगाना से आए हैं. त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे और बाद में काशी विश्वनाथ में भगवान विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. उसके बाद अयोध्या जाने की भी कोशिश करेंगे. सभी तीर्थ स्थलों पर पहुंचेंगे. रवि तेजा ने भी कहा कि "ईटीवी भारत" हमारा चैनल है. रामोजी राव सर का चैनल है तो यह हमारा ही हुआ. इसके बाद उन सभी ने हर हर महादेव के जयघोष लगाए.

यह भी पढ़ें:महाकुंभ 2025; पौष पूर्णिमा स्नान पर संगम में 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, आज फिर उमड़ेगी भीड़

यह भी पढ़ें:महाकुंभ के दौरान स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल को हुई एलर्जी, अमृत स्नान का सपना रह गया अधूरा



Last Updated : Jan 15, 2025, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details