बेंगलुरु:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक बसन गौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के महासचिव एस मनोहर और अन्य सदस्यों की शिकायत पर हाई ग्राउंड पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया.
बता दें कि यतनाल ने हाल ही में मीडिया के सामने बयान देते हुए राहुल गांधी का अपमान किया और राहुल गांधी के बारे में अपमानजनक बातें कहीं. यतनाल फिलहाल विजयपुरा सिटी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
रवनीत सिंह के खिलाफ भी शिकायत दर्ज
इसके अलावा पार्टी ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है, "15 सितंबर को बिहार में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह ने राहुल गांधी के बारे में अपमानजनक बातें कहीं.