नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ किए गए अपमानजनक पोस्ट पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है. पिछले दिनों बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने एलजी को शिकायत लिखकर श्रीनेत के खिलाफ "एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने" के लिए जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.
उपराज्यपाल ने शिकायत को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को भेज दिया है और मामले की "वैज्ञानिक रूप से" जांच करने और यदि आवश्यक हो तो कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. दिल्ली पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि वास्तव में उक्त पोस्ट किसने की थी और इस काम के लिए किसके मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था. पिछले दिनों कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत के लिए एक आपत्तिजनक पोस्ट आई थी.
कंगना ने दिया था जवाबःकंगना ने सुप्रिया को आड़े हाथों लिया और लिखा है "कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने सभी प्रकार की महिलाओं का रोल प्ले किया है क्वीन में भोली भाली लड़की से लेकर धाकड़ एक आकर्षक जासूस तक, महिलाओं के फिजिकल अपीरियंस के बारे में अपमानजना कमेंट नहीं करना चाहिए. और सबसे बढ़कर हमें जीवन के संघर्षों को चैलेंज करने वाली सेक्स वर्कर के खिलाफ किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हर महिला गरिमा की हकदार है."