ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री, 13 जनवरी को जनसभा को करेंगे संबोधित - RAHUL GANDHI RALLY IN DELHI

पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में 13 जनवरी को 'जय बापू, जय भीम जय संविधान' जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राहुल गांधी की एंट्री
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राहुल गांधी की एंट्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2025, 5:25 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर देखी जा रही है. हालांकि सीधा मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच देखा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी भी पूरी ताकत के साथ इस बार चुनाव को लड़ रही है. यही वजह के इस बार मुकाबला त्रिकोणीय भी हो सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन में लड़ा था, लेकिन इस बार दोनों ही पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री होगी. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से दी गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया इंचार्ज काजी निजामुद्दीन ने बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की 13 जनवरी को सीलमपुर में एक जनसभा आयोजित होगी.

काजी निजामुद्दीन इंचार्ज DPCC मीडिया सेल (ETV Bharat)

राहुल गांधा की जनसभा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 13 जनवरी को सीलमपुर में करीब शाम 5:00 बजे एक जनसभा में भाग लेंगे. यह जानकारी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से दी गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से देश में न्याय यात्रा निकालकर देश को एक करने की कोशिश की है, उससे उनका जन आधार बड़ा है. आज हर वर्ग का व्यक्ति उन्हें पसंद करता है, वह गरीबों के भी काम आए हैं, और उन्होंने सभी की समस्याएं सुनी हैं, ऐसे में दिल्ली चुनाव में उनको लेकर कार्यक्रम रखा गया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी बड़े नेता भाग लेंगे. प्रियंका गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरे नेताओं की इस कार्यक्रम में शिरकत होगी या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा: काजी निजामुद्दीन ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की पैदल यात्रा की. इस दौरान उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से संवाद किया. उनकी समस्याएं जानी. साथ ही उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके सुझावों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल किया. काजी निजामुद्दीन ने कहा कि समय-समय पर राहुल गांधी ने दिल्ली के लोगों से भी जगह-जगह पहुंचकर संवाद किया है. चाहे आनंद विहार में ऑटो चालकों से बातचीत करना हो, चाहे सभी सब्जी मंडी में जाकर महिलाओं और दुकानदारों से बात करके सब्जियों के भाव और बेतहाशा महंगाई के बारे में बातचीत करना हो. चाहे दिल्ली यूनिवर्सिटी में जाकर के छात्रों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना हो. राहुल गांधी हमेशा लोगों की समस्याओं को जानने के लिए लोगों के बीच में रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी राहुल गांधी द्वारा चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत करने के बारे में भी लोग जानना चाहते थे. लोगों को इंतजार था कि आखिर कब राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे तो अब राहुल गांधी का कार्यक्रम तय हो गया है. सीलमपुर में होने वाली जनसभा में बड़ी तादाद में कांग्रेस समर्थक और सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में जुटेंगे और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हुंकार भरेंगे.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर देखी जा रही है. हालांकि सीधा मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच देखा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी भी पूरी ताकत के साथ इस बार चुनाव को लड़ रही है. यही वजह के इस बार मुकाबला त्रिकोणीय भी हो सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन में लड़ा था, लेकिन इस बार दोनों ही पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री होगी. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से दी गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया इंचार्ज काजी निजामुद्दीन ने बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की 13 जनवरी को सीलमपुर में एक जनसभा आयोजित होगी.

काजी निजामुद्दीन इंचार्ज DPCC मीडिया सेल (ETV Bharat)

राहुल गांधा की जनसभा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 13 जनवरी को सीलमपुर में करीब शाम 5:00 बजे एक जनसभा में भाग लेंगे. यह जानकारी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से दी गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से देश में न्याय यात्रा निकालकर देश को एक करने की कोशिश की है, उससे उनका जन आधार बड़ा है. आज हर वर्ग का व्यक्ति उन्हें पसंद करता है, वह गरीबों के भी काम आए हैं, और उन्होंने सभी की समस्याएं सुनी हैं, ऐसे में दिल्ली चुनाव में उनको लेकर कार्यक्रम रखा गया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी बड़े नेता भाग लेंगे. प्रियंका गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरे नेताओं की इस कार्यक्रम में शिरकत होगी या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा: काजी निजामुद्दीन ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की पैदल यात्रा की. इस दौरान उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से संवाद किया. उनकी समस्याएं जानी. साथ ही उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके सुझावों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल किया. काजी निजामुद्दीन ने कहा कि समय-समय पर राहुल गांधी ने दिल्ली के लोगों से भी जगह-जगह पहुंचकर संवाद किया है. चाहे आनंद विहार में ऑटो चालकों से बातचीत करना हो, चाहे सभी सब्जी मंडी में जाकर महिलाओं और दुकानदारों से बात करके सब्जियों के भाव और बेतहाशा महंगाई के बारे में बातचीत करना हो. चाहे दिल्ली यूनिवर्सिटी में जाकर के छात्रों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना हो. राहुल गांधी हमेशा लोगों की समस्याओं को जानने के लिए लोगों के बीच में रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी राहुल गांधी द्वारा चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत करने के बारे में भी लोग जानना चाहते थे. लोगों को इंतजार था कि आखिर कब राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे तो अब राहुल गांधी का कार्यक्रम तय हो गया है. सीलमपुर में होने वाली जनसभा में बड़ी तादाद में कांग्रेस समर्थक और सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में जुटेंगे और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हुंकार भरेंगे.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Jan 11, 2025, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.