नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र के रेलवे कैंप झुग्गियों में जाकर गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर झुग्गीवासियों को गुमराह करने और झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के बाद यहां की झुग्गियां तोड़ने वाली है. साथ ही यह चुनौती दी की 10 साल में जिन लोगों की झुग्गियों को तोड़ा गया है, अगर गृह मंत्री अमित शाह झुग्गी वालों के उसी जगह पर मकान बनाकर देते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.
उन्होंने कहा, चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेताओं की झुग्गीवासियों के प्रति मोहब्बत अचानक बढ़ गई है. भाजपा नेताओं ने 10 साल तक झुग्गियों की ओर नहीं देखा, लेकिन चुनाव आते ही झुग्गियों में जाकर सो रहे हैं. इन्हें झुग्गीवालों से नहीं, उनकी जमीन से प्यार है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने 30 सितंबर, 2024 को उस रेलवे की जमीन का टेंडर किया, जहां झुग्गियां बनी थीं. इसके बाद 27 दिसंबर को एलजी ने झुग्गी की जमीन का लैंड यूज बदल दिया. अमित शाह ने शनिवार को झुग्गीवासियों को बुलाकर मुझे गालियां दीं. गृह मंत्री के पद की गरिमा होती है, लेकिन उन्होंने शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल किया.
BJP वाले झुग्गीवालों को समझते हैं कीड़े-मकौड़े‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2025
दिल्ली चुनाव नज़दीक आते ही ये झुग्गीवासियों के घर में सो रहे हैं। बीजेपी को चुनाव से पहले झुग्गीवासियों का Vote और चुनाव के बाद इनकी ज़मीन चाहिए।
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/JLVErkmKk2
झुग्गीवासियों को गुमराह कर रहे हैं अमित शाह‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2025
BJP कहती है कि ‘जहाँ झुग्गी, वहाँ मकान’, लेकिन ये नहीं बता रहे कि जहाँ झुग्गी, वहाँ इनके दोस्त और Builders के मकान।
पूरी दुनिया जानती है कि इनका एक ही दोस्त है, अपने दोस्त को देने के लिए इनकी झुग्गीवालों की ज़मीन पर बुरी नज़र है।… pic.twitter.com/f681sIyAl3
'झुग्गीवासियों के लिए बनूंगा ढाल': अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, अगर आप 24 घंटे के भीतर कोर्ट में एफिडेविट फाइल करके झुग्गीवासियों को उनकी जगह पर वापस बसाने और मकान देने का वादा करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते, तो मैं चुनाव लड़ूंगा और झुग्गीवासियों के लिए ढाल बनकर खड़ा रहूंगा. आज मैं जो कुछ भी हूं इन झुग्गीवासियों की वजह से हूं. अगर इनका घर बचाने के लिए मुझे राजनीति छोड़नी पड़े तो मैं तैयार हूं. आम आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी है और भाजपा के हर झूठ का पर्दाफाश करेगी.
BJP झुग्गीवासियों को दे रही है धोखा‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2025
👉BJP कह रही है कि झुग्गियों की जगह मकान देंगे लेकिन 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस ज़मीन के टेंडर कर दिए।
👉15 दिन पहले LG ने इन झुग्गियों की ज़मीन का Land Use चेंज कर दिया।
झुग्गीवासियों को पता ही नहीं कि जो उनके घर में बच्चों के साथ… pic.twitter.com/LYZO7qVAVE
BJP को झुग्गीवालों की नहीं, अपने दोस्त के पैसे की है चिंता‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2025
👉10 साल पहले BJP ने झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की थी
👉 मैंने अधिकारियों को यहाँ लाकर झुग्गियां टूटने नहीं दी थी
👉 उस दिन ये जो बुलडोजर लेकर आए थे, उस अफ़रातफ़री में एक 6 साल की बच्ची मारी गई थी
BJP को… pic.twitter.com/8qts11WVG6
'जहां झुग्गी वहां मकान' योजना पर उठाए सवाल: उन्होंने कहा कि अब तक भाजपा ने केवल 4700 मकान बनाए हैं. दिल्ली के चार लाख झुग्गीवासियों को मकान देने में इन्हें 1000 साल लगेंगे. साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा ने तुगलकाबाद, महरौली, और प्रगति मैदान समेत कई इलाकों में झुग्गियां तोड़कर 3 लाख लोगों को बेघर कर दिया.
यह भी पढ़ें-
Delhi Election 2025: दिल्ली में किसे मिलेगा 'नारी शक्ति' का साथ ?, जानिए, महिलाओं के मन में क्या है?
दिल्ली से 'आपदा' को हटाने में कैसे मुक्तिदाता बनेंगे झुग्गी-झोपड़ी वाले, अमित शाह ने बताया प्लान