नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियांं मतदाताओं को साधने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं कर रही हैं. आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा युवा उड़ान योजना की घोषणा की गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने युवा उड़ान योजना को लॉन्च किया. युवा उड़ान योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा; ''जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसे जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करती है. कांग्रेस पार्टी तू-तू मैं-मैं की राजनीति को खत्म कर मुद्दों की राजनीति कर रही है. हम चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों को रख रहे हैं. केंद्र की भाजपा और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के 'Ego Clash' में दिल्ली की जनता को नुकसान हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच समझकर कैंपेन तैयार किया है और अपनी उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं. केंद्र सरकार की नाक के नीचे दिल्ली की जनता, प्रदूषण, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर त्रस्त है.''
#WATCH | Delhi: Congress leader Sachin Pilot says, " ...the people of delhi are going to elect a new government on 5th february...we are going to present some guarantees for the people of delhi. today, our party has decided that we will provide rs 8,500 per month to the youths of… pic.twitter.com/cAiaYILUg7
— ANI (@ANI) January 12, 2025
"राहुल गांधी की कल दिल्ली में आम सभा है. हमने आज एक नई योजना (युवा उड़ान योजना) शुरू की है, ताकि दिल्ली के बेरोजगार शिक्षित युवाओं की मदद की जा सके. हम उन्हें प्रशिक्षण के लिए एक साल तक हर महीने 8500 रुपये देंगे. भाजपा और आप को सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप लगाने की चिंता है, इसलिए हम एक नया विजन लेकर आ रहे हैं."-कांग्रेस नेता सचिन पायलट
रोजगार निर्मित करना पहली प्राथमिकता: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा यदि दिल्ली की जनता कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद देती है और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है तो रोजगार के अभाव में दर-दर भटक रहे शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को एक साल तक 8,500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद देंगे. युवाओं को एक साल की अप्रेंटिस उपलब्ध भी कराई जाएगी, ताकि युवा प्राइवेट सेक्टर में आसानी से रोजगार हासिल कर सकें. रोजगार निर्मित करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र और दिल्ली सरकार ने बेरोजगारों को नजरअंदाज किया है.
#WATCH | Delhi | On Yuva Udaan Yojana, Delhi Congress President Devender Yadav says, " ... it is our duty to take delhi's youth in the right direction. under this scheme, we will first try to adjust the educated unemployed youth in some company. if that doesn't happen, then we… pic.twitter.com/gNS14O5iSL
— ANI (@ANI) January 12, 2025
#WATCH | Delhi | Congress leader Sachin Pilot says, " rahul gandhi has a general meeting in delhi tomorrow... we have launched a new scheme today (yuva udaan yojana) to help the educated youth of delhi that is unemployed... we will give them rs 8500 every month for a year for… pic.twitter.com/vachTyQrHJ
— ANI (@ANI) January 12, 2025
''दुर्भाग्यवश आज दिल्ली में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है. यही वजह है कि दिल्ली की जनता एक बेहतर विकल्प चाहती है. पूर्ण विश्वास है कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता हाथ के निशान पर वोट देकर कांग्रेस पार्टी को अच्छे बहुमत के साथ सरकार में लाने का काम करेगी.''-सचिन पायलट, कांग्रेस नेता
''दिल्ली के युवाओं को सही दिशा में ले जाना हमारा कर्तव्य है. इस योजना के तहत हम सबसे पहले शिक्षित बेरोजगार युवाओं को किसी कंपनी में एडजस्ट करने का प्रयास करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम उन्हें एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देंगे"-दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव
महंगाई के साथ बेरोजगारी चरम पर: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में शिक्षित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. बढ़ती महंगाई के साथ बेरोजगारी भी चरम पर पहुंच चुकी रही है. रोजगार के अवसर न मिलने के कारण युवा बेरोजगारी की मार झेलते हुए नशे की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. आज दिल्ली में नशा बहुत ज्यादा बढ़ गई है. शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दिशा देने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा युवा उड़ान योजना लॉन्च की गई है. कांग्रेस पार्टी द्वारा गारंटी दी जा रही है कि ऐसे युवा जो शिक्षित है लेकिन बेरोजगार हैं उनको हर महीने 8,500 देने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: