नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश जारी है. झुग्गी-झोपड़ी वालों को आम आदमी पार्टी का वोट बैंक माना जाता रहा है, इसे देखते हुए बीजेपी ने एक बड़ा प्लान तैयार किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में झोपड़ी में रहने वाले प्रतिनिधियों से मुलाकात की. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तकरीबन तीन हज़ार झुग्गी बस्तियों के प्रमुख लोगों से शाह ने मुलाकात की.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा वे दिल्ली से आपदा को हटाने में मुक्तिदाता बन सकते हैं. केंद्र सरकार के वादों को पत्थर की लकीर बताते हुए शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आपदा को हटा दो बीजेपी जो भी चुनाव से पहले वादा करेगी उसे हर हाल में पूरा करेगी. अभी तक का यही रिकॉर्ड रहा है.
#WATCH | Delhi: Speaking at the 'Slum Dwellers' conference, Union Home Minister Amit Shah says, " congress and 'aap-da' cannot benefit the people of delhi. only the bjp can benefit them...they are making promises every day just for the sake of the vote bank. can arvind kejriwal… pic.twitter.com/ZDNZWeoPAT
— ANI (@ANI) January 11, 2025
AAP बनी दिल्ली के लिए आप-दा: आम आदमी पार्टी को अपने भाषण में कई बार आपदा कहकर संबोधित कर चुके अमित शाह ने कहा कि यह पार्टी दिल्ली के लिए आपदा है. वहीं केजरीवाल अपनी पार्टी के लिए बड़ी आपदा हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के तमाम नेता 26 सप्ताह तक झुग्गी- झोपड़ी के मतदाताओं को जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया था. इसके तहत बीजेपी के सांसद, विधायक अन्य पदाधिकारी अलग-अलग इलाकों में झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर रात्रि प्रवास किया और उनके घर वालों, बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं.
#WATCH | Delhi: Speaking at the 'Slum Dwellers' conference, Union Home Minister Amit Shah says, " we said that ram mandir will be built in ayodhya, arvind kejriwal used to say that toilets should be built... after a long wait of 500 years, we built ram mandir in ayodhya... pm modi… pic.twitter.com/uslGw1wugz
— ANI (@ANI) January 11, 2025
"5 फरवरी दिल्ली में 'आप-दा' से मुक्ति का दिन होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि 'आप-दा' को हटाया जाएगा और डबल इंजन की सरकार एक बार फिर दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने का काम करेगी. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने सभी झुग्गी परिवारों को आश्वासन दिया है कि दिल्ली में कोई भी जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी और हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा."-भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
स्वाभिमान अपार्टमेंट में मिला झुग्गी वालों को फ्लैट: "जहां झुग्गी, वहां मकान" अभियान के तहत पिछले दिनों दिल्ली के अशोक विहार में बनाए गए स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी वालों को फ्लैट भी दिए गए. फ्लैट की चाभी देने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुग्गी वालों को पक्के मकान के फ्लैट की चाभी दी. अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए लाभार्थी की जो योजनाएं थी, उसे केजरीवाल सरकार ने लागू नहीं किया. उन्होंने कहा हर गरीब को मोदी सरकार पक्का मकान देगी. गरीब कल्याण की कोई योजनाएं बंद नहीं होगी.
#WATCH | Delhi: Speaking at the 'Slum Dwellers' conference, Union Home Minister Amit Shah says, " ...5th of february is the day when you will get relief from 'aap-da'. the people who launched an agitation against corruption broke all records of corruption...aap has become an… pic.twitter.com/6r3P3atZFv
— ANI (@ANI) January 11, 2025
#WATCH | Delhi: Speaking at the 'Slum Dwellers' conference, Union Home Minister Amit Shah says, " people living in slums of delhi are getting dirty water...people living in slums are asking us why delhi is the most polluted city in the world...what did arvind kejriwal do in delhi… pic.twitter.com/tCPrNV3uPG
— ANI (@ANI) January 11, 2025
''दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले पहले कांग्रेस को पक्के वोट बैंक माने जाते थे. आम आदमी पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद आप ने जो सुविधा झुग्गी वालों को मुहैया कराई, इससे वह उनके पक्के वोटर बन गए हैं. नतीजा है कि बीजेपी को इनका वोट नहीं मिल रहा है. पिछले चुनाव में इस बात को भांपते हुए इस बार दिल्ली की सत्ता से 26 साल से दूर बीजेपी ने झुग्गी वालों को जोड़ने के लिए अलग-अलग अभियान शुरू किया.''-जगदीश ममगांई, राजनीतिक विश्लेषक
बीजेपी का झुग्गी वालों के लिए संपर्क अभियान: गत वर्ष जून महीने में दिल्ली बीजेपी ने झुग्गी वालों के लिए संपर्क अभियान शुरू किया था. पार्टी के कार्यकर्ता, नेता तमाम झुग्गी बस्तियों में जाकर रात्रि प्रवास किया, सप्ताह में कम से कम एक रात उन्हें झुग्गी-झोपड़ी में बिताने की जिम्मेदारी सौंप गई. ताकि वह उनकी समस्याओं को सीधे तौर पर समझ सके और उसका समाधान हो.
#WATCH | Delhi: BJP President Virendraa Sachdeva says, " 5th february will be the day of freedom from 'aap-da' in delhi... home minister amit shah has clearly said that the 'aap-da' will be removed and the double-engine government will once again work to make delhi a developed… pic.twitter.com/LIBioHo0hK
— ANI (@ANI) January 11, 2025
पार्टी कार्यकर्ताओं को शाह की नसीहत: संपर्क अभियान के तहत झुग्गी झोपड़ियों में लगभग 1000 बूथों के लिए 53 महिलाओं सहित 200 से अधिक विस्तारक तैनात किए गए थे. पार्टी कार्यकर्ताओं को दो से तीन बूथ की जिम्मेदारी सौंप गई थी, ताकि वे उन्हें जोड़ कर रख सके. झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को चुनाव के दिन पोलिंग बूथ तक लाने में पार्टी के इन कार्यकर्ताओं का काफी अहम रोल रहेगा. अमित शाह ने आज झुग्गी वालों को संबोधित करने के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को यह नसीहत दी.
बता दें कि विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को घर चाय पर बुलाया था, तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने दिल्ली की अलग-अलग झुग्गी बस्तियों में रात्रि प्रवास की शुरुआत की थी. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया पटपड़गंज अपने विधानसभा क्षेत्र की बजाय जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली झुग्गी बस्ती में रात गुजरी फिर जंगपुरा से ही उन्हें टिकट मिला.
ये भी पढ़ेंं: