नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है. रविवार को पार्टी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी विधानसभा कालकाजी के लिए इस अभियान को लॉन्च करते हुए दिल्ली और देश की जनता से समर्थन की अपील की. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति ईमानदारी पर आधारित है. जब हमारी पार्टी बनी थी, तब से दिल्ली के आम लोग हमें छोटे-छोटे दान देकर चुनाव लड़ने में मदद करते आए हैं. इसी कारण हम भ्रष्टाचार-मुक्त राजनीति कर पाए हैं और लोगों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाएं लागू कर पाए हैं.
चुनाव लड़ने के लिए ₹40 लाख जुटाने का लक्ष्यः मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए बताया कि उन्हें चुनाव अभियान के लिए ₹40 लाख की जरूरत है. उन्होंने दिल्ली और देशभर के लोगों से क्राउड फंडिंग कैंपेन में योगदान करने की अपील की. इसके लिए उन्होंने पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की. जहां लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए दान कर सकते हैं.
ईमानदारी की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरे Crowd Funding Campaign को सपोर्ट करें। LIVE https://t.co/R7CYMv9i2i
— Atishi (@AtishiAAP) January 12, 2025
बीजेपी के नेता हार के डर से नहीं लड़ना चाहते चुनाव : भाजपा द्वारा अभी तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं किए जाने पर आतिशी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के बड़े नेता बार-बार हारने के डर से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें :