नई दिल्लीःकेजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को तोहफा दिया है. सोमवार को दिल्ली की नई सोलर नीति 2024 को कैबिनट से पास कर दिया. इसमें प्रावधान किया गया है कि सोलर पैनल लगाने वाला व्यक्ति चाहे जितनी यूनिट बिजली खर्ज करे, उसका बिल जीरो ही आएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी कर दी है. अब तक 2016 की नीति लागू थी, जो सबसे प्रगतिशील नीति थी."
उन्होंने कहा, "पुरानी नीति में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 400 तक आधी यूनिट और उससे ऊपर का पूरा बिल वसूला जाता है. नई सोलर नीति में जो लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली बिल शून्य होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली का उपभोग करें. साथ ही छत पर सोलर पैनल लगवाने पर हर माह 700 से 900 रुपये की कमाई होगी."
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में 11 अधिकारियों का तबादला, देखें किस अधिकारी को कहां मिली पोस्टिंग
सबको होगा फायदाःमुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर पॉलिसी 2024 के तहत दिल्ली सरकार पांच फायदे दे रही है. यदि 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगते हैं तो 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से दिल्ली सरकार खाते में डालेगी. 3 से 10 किलोवाट तक 2 रुपये प्रति यूनिट मिलेगा. 5 साल तक लोगों को जनरेशन बेस्ड इंसेंटिव मिलेगा. इस स्कीम के तहत कैपिटल सब्सिडी भी दी जा रही है, जिसमें प्रतिकिलो वाट 2 हजार रुपये रेजिडेंशियल कंज्यूमर को मिलेंगे. अधिकतम 10000 रुपए कैपिटल सब्सिडी मिलेगी. साथ ही नेट मीटर लगेगा. इसे जितनी बिजली की खपत होगी और जितनी बिजली पैदा होगी उसके आधार पर उपभोक्ता को बिल देना होगा या सरकार से पैसे भी मिलेंगे.