नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति द्वारा लिक्विड फेंकने की कोशिश की गई. बाद में उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.
केजरीवाल पर हमला घटिया हरकतःदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व सीएम पर हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा- आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने @ArvindKejriwal जी पर हमला किया. दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है. आतिशी ने कहा कि भाजपा वालों: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे. पिछली बार 8 सीटें आयीं थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को ज़ीरो सीट देंगे
सिसोदिया की प्रतिक्रियाःआप के नेता मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरिवाल पर हुए हमले पर कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया. कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ. यह हरक़त बताती है कि क़ानून व्यवस्था के सवाल उठाते ही बीजेपी कितनी बौखला गई है, लेकिन बीजेपी वालो ध्यान रखना. उनका नाम अरविंद केजरीवाल है. तुम्हारे गुंडों से के हमलों से वो डरने वाले नहीं हैं.
राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं:आप के नेता राघव चड्डा ने अरविंद केजरिवाल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि कल दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल जी ने आवाज़ उठाई और आज ही उनपर कायराना हमला किया गया. ये बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है.