नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 20 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इन 20 सीटों में से 19 वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पास हैं, जबकि गांधी नगर की सीट पर अभी भी बीजेपी का विधायक है.
दिलचस्प बात यह है कि पार्टी ने इन 20 सीटों में से 18 पर नए प्रत्याशी उतारे हैं, जो कि पार्टी के लिए एक नई पहल मानी जा रही है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी अपने पुराने क्षेत्र पटपड़गंज से चुनाव नहीं लड़ेंगे और जंगपुरा विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे. मनीष सिसोदिया की जगह पटपड़गंज से अवध ओझा को पार्टी ने टिकट दिया है.
दूसरी सूची में केवल दो सीटिंग विधायकों—राखी बिडलान, मनीष सिसोदिया —को दोबारा टिकट मिला है. दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान मंगोलपुरी की पारंपरिक सीट की बजाय मादीपुर से चुनाव लड़ेंगी. पिछले चुनाव में 5 विधायकों के टिकट बदलने के बाद इस बार 18 के टिकट कट गए हैं, जो पार्टी की नई रणनीति का संकेत देते हैं.
AAP ने इनपर जताया भरोसा:आम आदमी पार्टी ने दूसरे उम्मीदवारों की सूची में नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसवीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, पटेल नगर से प्रवेश रतन, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधीनगर से नवीन चौधरी, शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी, और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को भी मौका दिया है.