कोटा :कोटा से लगे मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित कनकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र के झरने पर नहाने पहुंचे लड़कों पर पैंथर ने हमला कर दिया. इस हमले में जख्मी दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक युवक अब भी लापता बताया जा रहा है. यह घटनाक्रम कोटा जिले के चेचट के नजदीक मध्यप्रदेश की सीमा अंतर्गत पड़ने वाले कनकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में हुआ.
मौके पर पहुंचे बोरिना निवासी विनीत यादव ने बताया कि वो मंदिर के नजदीक पहुंचे थे, तभी एक युवक ऊपर से भागता उनके करीब पहुंचा. उसने बताया कि उसके साथियों पर पैंथर ने हमला कर दिया है. इस दौरान एक अन्य युवक भी लहूलुहान हालत में नीचे आया. उसके बाद हम पहले आए युवक के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एक अन्य युवक जख्मी हालत नजर आया. साथ ही जख्मी युवक ने बताया कि उनका एक साथी लापता है. इस एरिया में पैंथर घूम रहा है. इसलिए हम वापस नीचे आ गए.
इसे भी पढ़ें -Panther Attack : बिना संसाधन ट्रेंकुलाइज करने पहुंची टीम पर पैंथर ने किया हमला, दो वन कर्मी घायल
इनमें से एक घायल को चेचट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे जख्मी को एकलिंगपुरा घाटा अस्पताल भेजा गया. फिलहाल इन युवकों के नाम और पता की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, घायल युवक के शरीर पर पैंथर के पंजों के निशान देखने को मिल हैं.
इस संबंध में चेचट थाना अधिकारी मन्शीराम विश्नोई ने बताया कि घटना मध्यप्रदेश के जंगल में हुई है. ऐसे में इस मामले को वहां की पुलिस और फॉरेस्ट विभाग के जवान ही देख रहे हैं. वन विभाग के चेचट फॉरेस्टर के अधिकारी जुबेर खान ने बताया कि उन्हें 9:30 बजे के आसपास इस घटना की सूचना मिली. उसके बाद उन्होंने इस मामले से मध्यप्रदेश के फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. वहां से करीब 15 से 20 वन विभाग के जवानों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही उनका कहना है कि ये पैंथर आदमखोर है. इसलिए ये लोगों पर हमले कर रहा है.