हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

किन्नौर: सतलुज नदी से 9वें दिन बरामद हुआ तमिलनाडु के पर्यटक का शव, 4 फरवरी को हुआ था हादसा - tamilnadu missing tourist body

Missing Tamilnadu Tourist Dead Body found: 9 दिन से लापता तमिलनाडु के पर्यटक का शव सोमवार को बरामद हो गया है. 4 फरवरी से पुलिस से लेकर एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तक इस सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए थे. Kinnaur Missing Tamilnadu tourist dead body has been found from satluj river

Missing Tamilnadu Tourist Dead Body found
Missing Tamilnadu Tourist Dead Body found

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 5:36 PM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार 4 फरवरी से लापता तमिलनाडु के पर्यटक का शव सोमवार को मिल गया है. सतलुज नदी में हादसे के बाद से सर्च ऑपरेशन जारी था. वेट्री नाम के पर्यटक की तलाश में जुटी सर्च टीम को अभियान के 9वें दिन सफलता मिली है. शव को नदी से निकालकर फिलहाल क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ भेज दिया गया है.

6 किलोमीटर का एरिया सर्च किया-इस सर्च ऑपरेशन में NDRF से लेकर पुलिस और सेना से लेकर होमगार्ड के जवान लगे हुए थे. नेवी की स्पेशल टीम भी इस अभियान के लिए किन्नौर पहुंची थी. वहीं हिमाचल के सुंदरनगर की डाइविंग एसोसिएशन के गोताखोरों की टीम भी पिछले करीब 6 दिन से सर्च ऑपरेशन में लगी हुई थी. जिसे सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सफलता मिली. सर्च टीम के मुताबिक सतलुज नदी में पांगी नाला और पोवारी के बीच 6 किलोमीटर के एरिया में सर्च के दौरान शव बरामद हुआ है.

4 फरवरी से लापता वेट्री का शव मिला

"सोमवार को माहूंनाग डाइविंग एसोसिएशन सुंदरनगर की टीम ने दोपहर करीब 2 बजे शव को पांगी नाले के समीप बरामद कर लिया. 4 जनवरी से तमिलनाडु के वेट्री दुरई सामी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा था. 9 दिन चले इस ऑपरेशन में NDRF, SDRF, पुलिस, होमगार्ड, नेवी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीमों ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया." - डॉ. अमित कुमार शर्मा, डीसी, किन्नौर

4 फरवरी को हुआ था हादसा- किन्नौर के नेशनल हाइवे-5 पर पांगी नाला के पास रविवार 4 फरवरी को एक इनोवा हादसे का शिकार हुई थी. कार सड़क से नीचे उतरकर सतलुज नदी में जा गिरी थी. हादसे के वक्त कार में तमिलनाडु के दो पर्यटक और एक स्थानीय ड्राइवर मौजूद था. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया था. वहीं गोबीचंद नाम का पर्यटक हादसे में घायल हो गया था जिसे पहले स्थानीय अस्पताल और फिर शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

तमिलनाडु के पर्यटक का शव मिला

चेन्नई के पूर्व मेयर का बेटा था वेट्री- पुलिस ने कार को भी सतलुज नदी से बरामद कर लिया था लेकिन वेट्री नाम का पर्यटक हादसे के बाद से लापता था. 4 फरवरी से ही पुलिस ने स्थानीय लोगों, होमगार्ड के जवानों और एनडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें:पैराग्लाइडिंग के दौरान सेफ्टी बेल्ट खुलने से गई थी महिला पर्यटक की जान, मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच

Last Updated : Feb 12, 2024, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details