आगरा :न्यू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी के एक मकान में पिता-बेटे और दादी की लाश मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घर पाइप कारोबारी का है. आशंका है कि कारोबारी ने अपनी मां और बेटे की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे का कारण व्यापार में घाटा बताया जा रहा है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
नौकरानी के घर पहुंचने पर खुला राज :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना न्यू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में पाइप कारोबारी तरुण उर्फ जॉली चौहान परिवार समेत रहते थे. रविवार की सुबह उनके घर पर नौकरानी काम करने पहुंची. बार-बार घंटी बजाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला. इस पर उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. पड़ोसियों ने भी आवाज लगाई, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस किसी तरह अंदर दाखिल हुई तो कमरे में बेड पर 12 साल के कुशाग्र चौहान और बृजेश देवी की लाश पड़ी थी. कमरे में तरुण का भी शव मिला. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि व्यापार में घाटे के कारण तरुण परेशान था. इसी तनाव में आकर उसने पहले अपनी मां और बेटे की हत्या की. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.