हल्द्वानी (उत्तराखंड): बनभूलपुरा हिंसा का आरोपी अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तारी कर हल्द्वानी लेकर आई है. जहां शनिवार रात को उसे हल्द्वानी में सेशन कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने अदालत से अब्दुल मलिक की कस्टडी मांगी, पुलिस की दलील थी कि मालिक से पूछताछ के लिए उन्हें कम से कम 10 दिन का समय चाहिए. इसके बाद कोर्ट ने अब्दुल मलिक को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अब अब्दुल मलिक 6 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रहेगा. इसके बाद मामले की सुनवाई होगी.
गौर है कि पुलिस ने 8 फरवरी को हुए उपद्रव के आरोप में अब्दुल मलिक को आरोपी बनाया है. क्योंकि अब्दुल मलिक ने ही सरकारी जमीन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर वहां मस्जिद और मदरसे का निर्माण करवाया था. मलिक इस जमीन को अपना बता रहा था.इसी सरकारी भूमि पर अवैध मदरसे और मस्जिद को तोड़ने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस, नगर निगम और पत्रकारों पर हमला बोला था.आगजनी और पथराव में पांच लोगों की जान गई है, जबकि 8 करोड़ से अधिक की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.