छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदाबाजार सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश, कार्यकर्ता पुलिस से भिड़े - MLA Devendra Yadav arrested

बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुबह से ही देवेंद्र यादव के भिलाई आवास पर पुलिस की टीम डटी थी. विधायक की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा के इंतजाम चौक चौबंद कर दिए हैं. विधायक देवेंद्र यादव को लेकर पुलिस जैसे ही बलौदाबाजार पहुंची कांग्रेस कार्यकर्ता ने जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. पुलिस के साथ देर रात तक उनकी नोक झोंक चलती रही. बाद में सीजीएम कोर्ट में पुलिस ने देवेंद्र यादव को पेश किया.

BALODABAZAR ARSON CASE
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 10:46 PM IST

भिलाई: बलौदाबाजार पुलिस ने आखिरकार देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार से पहले घंटों तक पुलिस और देवेंद्र यादव के बीच बातचीत चली. पुलिस की टीम सुबह से ही कांग्रेस विधायक के घर के बाहर डेरा डेला खड़ी रही. विधायक देवेंद्र यादव के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक जमा रहे. विधायक के घर के भीतर पीसीसी चीफ दीपक बैज और कांग्रेस महापौर भी डटे थे. खुद एएसपी भी विधायक के घर में गिरफ्तारी से पहले मौजूद रहे. गिरफ्तारी के वक्त भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी.

सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश (ETV Bharat)
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार (ETV Bharat)

देवेंद्र यादव को सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश:गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाए गये कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सीजीएम कोर्ट में पुलिस ने पेश किया. जिस वक्त कोर्ट में देवेंद्र यादव को पेश किया जा रहा था उस वक्त बाहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम मौजूद था. नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता लगातार पुलिस से बहस रह रहे थे. कोर्ट परिसर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिस वक्त देवेंद्र यादव को कोर्ट में ले जाया जा रहा था उस वक्त कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमाझटकी भी हुई.

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार:पुलिस जब कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बाहर निकली तो समर्थकों ने जोरदार हंगामा किया. समर्थकों ने पुलिस को भी रोकने की कोशिश की. भारी संख्या में मौजूद पुलिस के जवानों ने समर्थकों को वहां से हटाया और विधायक को अपने साथ ले गई. पुलिस के मुताबिक बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव को लेकर बलौदाबाजार के लिए रवाना हुई है. देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में हुए हिंसा और आगजनी में शामिल लोगों को भड़काने का गंभीर आरोप पुलिस ने लगाया है.

''सतनामी समाज के लोगों की हमने आवाज उठाई. सतनामी समाज को न्याय मिलना चाहिए. अगर सरकार को लगता है कि देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार करने से उनकी पीठ थपथपा सकती है तो मैं तैयार हूं. हम संविधान के लिए, आम आदमी के लिए लड़ाई लड़ेंगे. हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. सरकार से हम नहीं डरेंगे''. - देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक, भिलाई विधानसभा सीट

''भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. हम किसी भी कीमत पर दबने और डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस झूठे आरोपों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ती रहेगी''. - दीपक बैज, पीसीसी चीफ

पुलिस लगातार दे रही थी पूछताछ का नोटिस:कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस लगातार नोटिस भेज रही थी. पुलिस के मुताबिक देवेंद्र यादव पुलिस के नोटिस का कोई उचित जवाब नहीं दे रहे थे. पुलिस अबतक चार नोटिस देवेंद्र यादव को भेज चुकी थी. शनिवार की सुबह बलौदाबाजार पुलिस खुद देवेंद्र यादव के आवास पर पहुंच गई. कांग्रेस के नेताओं और देवेंद्र यादव का कहना है कि उनको बीजेपी सरकार झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश कर रही है.

बलौदाबाजार हिंसा में विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची पुलिस, एमएलए ने एक्स पर कहा- "सतनामी युवाओं के लिए हमेशा गरजता रहूंगा" - Balodabazar Violence
बलौदाबाजार हिंसा में बीजेपी निर्दोष लोगों को भेज रही जेल, राज्यपाल से की जाएगी शिकायत : देवेंद्र यादव - Balodabazar violence
बलौदाबाजार हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, कांग्रेस नेता गोल्डी मरैया गिरफ्तार, अब तक 178 गिरफ्तार - Balodabazar violence
Last Updated : Aug 17, 2024, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details