ETV Bharat / bharat

एमसीबी में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा को शिक्षकों और वन कर्मी ने बनाया था शिकार - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पढ़ाई में मदद करने के बहाने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया.

FOUR ACCUSED OF GANG RAPE ARRESTED
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी निकले शिक्षक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2024, 7:33 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 11:08 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/ अंबिकापुर/रायपुर : पुलिस ने नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों ने नाबालिग छात्रा को पढ़ाई में मदद करने के नाम पर धोखा दिया और उसके साथ दरिंदगी की. सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए चार लोगों में तीन शिक्षक शामिल हैं. चौथा आरोपी वन विभाग का कर्मचारी है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक घटना 15 नवंबर की है. आरोपी शिक्षक धोखे से बच्ची को लेकर अपने घर गया. घर पर दूसरे आरोपी पहले से मौजूद थे. एक आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया बाकी दोनों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी ने दी है.

आरोपी शिक्षकों और वनकर्मी पर कार्रवाई : घटना के एक हफ्ते के बाद 22 नवंबर को नाबालिग लड़की सामान लेने के लिए निकली. आरोपी शिक्षक ने लड़की को जबरन अपनी बाइक में बिठा लिया और उसे फॉरेस्ट क्वार्टर में ले गया. वहां भी सभी आरोपी पहले से ही मौजूद थे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई (ETV BHARAT)

कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. बाकी के दो आरोपी शिक्षकों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. :अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी


घटना पर राजनीति तेज: इस घटना पर छत्तीसगढ़ में राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस ने बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है और सरकार पर कई सवाल दागे हैं. उधर बीजेपी ने इस घटना में हुए एक्शन का जिक्र कर दीपक बैज पर पलटवार कर रही है.

दीपक बैज ने की घटना की निंदा (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. माताएं और बहनें सुरक्षित नहीं हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. एमसीबी में हुई घटना काफी दुखद है. पुलिस इस तरह के मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करे, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए. :दीपक बैज, पीसीसी चीफ

हमारी सरकार का अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति है. अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ कानून के तहत नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है: अरुण साव, डिप्टी सीएम

एमसीबी केस में डिप्टी सीएम का बयान (ETV BHARAT)

कांग्रेस को अपने शासन काल में झांकना चाहिए. उनकी सरकार के वक्त अपराधी बेलगाम हुआ करते थे. अब हमारी सरकार है पुलिस फास्ट एक्शन लेती है. :राजेश अग्रवाल, बीजेपी विधायक, अंबिकापुर

घटना से लोगों में गुस्सा: एमसीबी में नाबालिग छात्रा से हुई दरिंदगी की घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों ने आरोपी शिक्षकों और वन कर्मी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से घटना के संबंध में आगे की पूछताछ कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

उधार का पैसा देने के बहाने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास की सजा, कोरबा की विशेष अदालत का फैसला
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गौरेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दुष्कर्म गंभीर अपराध, मामला रद्द करने से पहले समझौते की जांच की जानी चाहिए, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/ अंबिकापुर/रायपुर : पुलिस ने नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों ने नाबालिग छात्रा को पढ़ाई में मदद करने के नाम पर धोखा दिया और उसके साथ दरिंदगी की. सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए चार लोगों में तीन शिक्षक शामिल हैं. चौथा आरोपी वन विभाग का कर्मचारी है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक घटना 15 नवंबर की है. आरोपी शिक्षक धोखे से बच्ची को लेकर अपने घर गया. घर पर दूसरे आरोपी पहले से मौजूद थे. एक आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया बाकी दोनों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी ने दी है.

आरोपी शिक्षकों और वनकर्मी पर कार्रवाई : घटना के एक हफ्ते के बाद 22 नवंबर को नाबालिग लड़की सामान लेने के लिए निकली. आरोपी शिक्षक ने लड़की को जबरन अपनी बाइक में बिठा लिया और उसे फॉरेस्ट क्वार्टर में ले गया. वहां भी सभी आरोपी पहले से ही मौजूद थे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई (ETV BHARAT)

कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. बाकी के दो आरोपी शिक्षकों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. :अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी


घटना पर राजनीति तेज: इस घटना पर छत्तीसगढ़ में राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस ने बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है और सरकार पर कई सवाल दागे हैं. उधर बीजेपी ने इस घटना में हुए एक्शन का जिक्र कर दीपक बैज पर पलटवार कर रही है.

दीपक बैज ने की घटना की निंदा (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. माताएं और बहनें सुरक्षित नहीं हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. एमसीबी में हुई घटना काफी दुखद है. पुलिस इस तरह के मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करे, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए. :दीपक बैज, पीसीसी चीफ

हमारी सरकार का अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति है. अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ कानून के तहत नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है: अरुण साव, डिप्टी सीएम

एमसीबी केस में डिप्टी सीएम का बयान (ETV BHARAT)

कांग्रेस को अपने शासन काल में झांकना चाहिए. उनकी सरकार के वक्त अपराधी बेलगाम हुआ करते थे. अब हमारी सरकार है पुलिस फास्ट एक्शन लेती है. :राजेश अग्रवाल, बीजेपी विधायक, अंबिकापुर

घटना से लोगों में गुस्सा: एमसीबी में नाबालिग छात्रा से हुई दरिंदगी की घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों ने आरोपी शिक्षकों और वन कर्मी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से घटना के संबंध में आगे की पूछताछ कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

उधार का पैसा देने के बहाने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास की सजा, कोरबा की विशेष अदालत का फैसला
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गौरेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दुष्कर्म गंभीर अपराध, मामला रद्द करने से पहले समझौते की जांच की जानी चाहिए, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
Last Updated : Nov 26, 2024, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.