धमतरी: धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के ऑर्डर पर मंगलवार को अपर कलेक्टर ने जिले के सरकारी स्कूलों का दौरा किया. अपर कलेक्टर ने औचक निरीक्षण में स्कूलों से नदारद पाए गए कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. कुल 13 कर्मियों को नोटिस जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन कर्मियों पर आरोप लगाया है कि वे स्कूल खुलने के बाद भी समय पर स्कूल नहीं पहुंचे थे. जिसके आधार पर प्राचार्य, शिक्षक सहित 13 कर्मियों को नोटिस जारी किया है. इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
अपर कलेक्टर ने कहां किया दौरा?: धमतरी में कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में संचालित सभी स्कूलों की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया था. जिसके बाद मंगलवार को अपर कलेक्टर रीता यादव ने डॉक्टर शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी का आकस्मिक निरीक्षण किया. वे सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में पहुंची और स्कूल में कार्यरत शिक्षकों तथा उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी ली.
13 कर्मचारियों को नोटिस जारी: इस कार्रवाई में अपर कलेक्टर रीता यादव ने कुल 13 कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. इन पर आरोप है कि ये सभी निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं थे.
- प्रभारी प्राचार्य पूनम पाण्डेय
- मनोज साहू
- प्रदीप शर्मा
- तृप्ति जाचक
- कमलेश कुमार साहू
- रंजना साहू
- भारती ठाकुर
- ज्योति सोनकर
- खोमेश्वरी
- नेहा वर्मा
- आनंद ठाकुर
- सरोज गुरूपंचायन
- प्रधानपाठक सुभद्रा कश्यप
डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल में निर्धारित समयों पर शिक्षकों और अन्य कार्यालय स्टॉफ के गैरहाजिर रहने से स्कूली विद्यार्थियों पर बुरा असर पड़ रहा है. शिक्षा से जुड़े कार्य में भी देरी हो रही है. इस वजह से जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.