CEC की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन नई दिल्ली / चंडीगढ़ :हरियाणा के 'रण' के लिए बीजेपी ने काफी अरसे पहले अपने सभी योद्धाओं के नामों का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों के नामों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. आज नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर अहम बैठक हुई है जिसके बाद कहा जा रहा है कि कभी भी कांग्रेस हरियाणा के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
कांग्रेस मुख्यालय में CEC की बैठक
नई दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वार्टर में आज शाम कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई जिसमें हरियाणा के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. बैठक में सोनिया गांधी, पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे, एआईसीसी के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल भी मौजूद थे. वहीं बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के 3 नेताओं में उम्मीदवारी की जंग, इनमें से दो पूर्व मंत्री
कभी भी आ सकती है हरियाणा के उम्मीदवारों की लिस्ट
बैठक में हरियाणा की 10 में से 9 सीटों पर मंथन किया गया. कुरुक्षेत्र की सीट पहले ही कांग्रेस इंडी गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) को दे चुकी है और कांग्रेस को अब 9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना है, लेकिन अब तक कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर सकी है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बैठक में पैनल में मौजूद जिन नामों पर चर्चा हुई है, उसमें हिसार से बृजेंद्र सिंह, सिरसा से कुमारी सैलजा, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, भिवानी से श्रुति चौधरी, फरीदाबाद से करण दलाल का नाम शामिल है. आपको बता दें कि बृजेंद्र सिंह पिछले दिनों बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं, ऐसे में उनका नाम हिसार से तय माना जा रहा है. वहीं इस बीच बताया जा रहा है कि कई नामों को लेकर सहमति बन चुकी है, जबकि कई नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा की इकलौती महिला नेता जो 4 बार बनीं लोकसभा सांसद, पिता भी जीत चुके हैं 4 चुनाव
ये भी पढ़ें :रोहतक सांसद अरविंद शर्मा का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा जानबूझ कर बीजेपी प्रत्याशियों का करवा रही विरोध