वाराणसी :काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी की भक्ति पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऐतराज जताया है. कहा है कि यह सनातन धर्म का अपमान है. पीएम मोदी का बाबा विश्वनाथ की तरह श्रृंगार किया गया. ऐसा नहीं होना चाहिए. आज तक इस तरह किसी का श्रृंगार नहीं किया गया. साथ ही बाकायदा एक पोस्टर भी जारी किया है. बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाकर विशेष पूजन अर्चना की थी. अजय राय ने कहा है कि पीएम को माफी मांगनी चाहिए.
बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजन के दौरान मंदिर के अर्चकों ने पीएम मोदी को विश्वनाथ की माला आशीर्वाद प्रसाद स्वरूप उनके सिर पर रख दी थी. कांग्रेस इसी तस्वीर को लेकर सवाल उठा रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने बकायदा पत्रकार वार्ता भी की. जिसमे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री की पूजा पद्धति को लेकर के सवाल उठाया. कहा कि जिस तरीके से गर्भगृह में पीएम मोदी ने अपना श्रृंगार कराया, यह धर्म विपरीत है. हम सभी लोग इसका विरोध करते हैं. यह श्रृंगार सिर्फ बाबा विश्वनाथ का हो सकता है और यह काशी की परंपरा है. आज तक किसी ने नहीं देखा कि गर्भगृह में जाकर बाबा विश्वनाथ की तरह कोई श्रृंगार करे. यह सनातन धर्म का अपमान है.
सनातन परंपरा के विरुद्ध, माफी मांगे पीएम मोदी
अजय राय ने कहा कि हमने जानकारों से बात की है. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरीके से गलत है. काशी के राजा विभूति नारायण ने भी इस तरीके का साज-श्रृंगार नहीं किया. जिस तरीके से पीएम मोदी ने किया. उनके सिर पर जो माला चढ़ाई गए, वह पूरी तरीके से सनातन परंपरा के विरुद्ध थी.अब तक सिर्फ महाशिवरात्रि के मौके पर इस तरह की माला से बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार होता है, लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री ने इस परंपरा को तोड़कर स्वयं का श्रृंगार कराया है. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री आकर के काशी वासियों से बाबा विश्वनाथ से माफी मांगे.