झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Congress candidate List: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, पाकुड़ से आलमगीर आलम की पत्नी लड़ेंगी चुनाव - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

कांग्रेस ने सात प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.

Congress candidate List
कांग्रेस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2024, 10:02 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 10:24 PM IST

रांची: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम की जगह कांग्रेस ने पाकुड़ से उनकी पत्नी निसत आलम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं डाल्टनगंज से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को फिर से प्रत्याशी बनाया है.

बिश्रामपुर से कांग्रेस ने भी दिया प्रत्याशी

इसके अलावा कांग्रेस ने बिश्रामपुर सीट से भी अपना प्रत्याशी दिया है. बिश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि इस सीट से राजद ने पहले ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और राजद प्रत्याशी ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. इससे अब इंडिया गठबंधन में खटपट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

उमाशंकर अकेला का टिकट कटा

वहीं कांग्रेस में शामिल हुए राधा कृष्ण किशोर को छतरपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने बरही से मौजूदा विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काटते हुए अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांके से सुरेश कुमार बैठा को उम्मीदवार बनाया गया है.

Last Updated : Oct 24, 2024, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details