रांचीः 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आगाज 5 जनवरी 2025 को होगा. रांची के मोरहाबादी और खेलगांव स्थित स्टेडियम में 2 फरवरी तक होनेवाले इस नेशनल स्कूल गेम्स में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें भाग लेंगी. राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता की तैयारी के बारे में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने जानकारी दी.
5 जनवरी को शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन
निदेशक ने बताया कि 5 जनवरी की शाम 4:00 बजे मोरहाबादी स्थित भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा. समारोह में मंत्री के अलावा विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, खेल निदेशक संदीप कुमार समेत शिक्षा एवं खेल विभाग के अन्य पदाधिकारी और खेल संघों के पदाधिकारी शामिल होंगे.
देशभर से 35 टीमें पहुंचेंगी रांची
वहीं प्रतियोगिता को लेकर टीमों का रांची आना शुरू हो गया है. कल तक देशभर से 35 टीमें रांची पहुंच जाएंगी. उनके ठहरने और चिकित्सा सेवा की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. निदेशक शशि रंजन ने बताया कि व्यवस्था संभालने के लिए 17 समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन समितियों के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.
इन खेलों का होगा आयोजन
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत एथलेटिक्स, टेनिस, साइकलिंग और हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन रांची में होगा. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने रांची में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का थीम सॉन्ग "खेलेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया" को शुक्रवार को लॉन्च किया.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार बनी थीम सॉन्ग के बोल एम मोदस्सर ने लिखा है. वहीं इस गीत को संगीतकार रोहन देव पाठक ने अपने सुरों से सजाया है. थीम सॉन्ग के विजुअल में अब तक राज्य में आयोजित हुए राज्य स्तरीय खेलों, झारखंड प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय स्कूली खेल के दृश्य दिखाई देंगे.
इन राज्यों की टीमें पहुंची रांची
इधर इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीमों का आना शुरू हो गया है. आज जो टीमें रांची आई हैं उसमें तेलंगाना, लक्ष्यद्वीप, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, सीआईएससीई, राजस्थान, विद्याभारती, डीएवी, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, केरल, दादर एंड नगर हवेली, दमन, बिहार, पंजाब, ओडिशा की टीमें शामिल हैं.
रांची पहुंच रहे देश के विभिन्न राज्यों की टीमों का परंपरागत रूप से स्वागत किया गया. लोटा-पानी और झारखंड के ट्राइबल गमछे के साथ टीमों का अभिनंदन कर खिलाड़ियों को पुष्प माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया.
ये भी पढ़ें-