ETV Bharat / state

मधुपुर शिक्षक हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट, सीबीआई जांच की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च - TEACHER MURDER CASE

देवघर में शिक्षक हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग जोर पकड़ने लगी है. लोग देवघर पुलिस की जांच और कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.

Teacher Murder Case In Deoghar
मधुपुर शिक्षक हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 3:02 PM IST

देवघर: मधुपुर में शिक्षक हत्याकांड की जांच और कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने शहर के कोर्ट मोड़ स्थित भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने शिक्षक हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और मृतक के परिजनों के लिए न्याय की मांग की.

13 फरवरी को हुई थी शिक्षक की हत्या

बता दें कि विगत 13 फरवरी को मधुपुर में बम मारकर एक शिक्षक की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए देवघर पुलिस ने घटना के कुछ दिनों बाद ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. लेकिन परिजन और स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.

शिक्षक हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग और मृतक की पत्नी का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

निर्दोष फंसे नहीं, गुनाहगार बचे नहीं

इस संबंध में मृतक शिक्षक संजय दास की पत्नी उषा रानी ने बताया कि पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उस शख्स की उम्र 62 वर्ष बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिनदहाड़े बम मारकर उनके पति की हत्या की गई थी और अपराधी मौके से तुरंत फरार हो गए थे, उससे साफ है कि यह काम 62 वर्ष के बुजुर्ग का नहीं हो सकता है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि घटना को किसी शातिर अपराधी के द्वारा अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन जब वह मौके पर पहुंचीं थी तो स्थानीय लोगों ने बताया था कि कुछ युवकों ने उनके पति पर बम फेंका है. ऐसे में मृतक की पत्नी का सवाल है कि आखिर पुलिस ने इस कांड में एक बुजुर्ग को कैसे गिरफ्तार किया है.

पुलिस पर लगाया खानापूर्ति करने का आरोप

वहीं मधुपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना में पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. लोगों का कहना है कि घटना का मास्टरमाइंड कोई और है, लेकिन पुलिस उस मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पा रही है. कांड में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर महज खानापूर्ति कर रही है.

शिक्षक हत्याकांड की हो सीबीआई जांच

वहीं स्थानीय राजेश दास ने बताया कि यह घटना दिल दहलाने वाली घटना है. राजेश दास ने कहा कि उन्हें शक है कि घटना को दूसरे राज्य के अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है. वहीं संतोष बौद्ध ने बताया कि घटना के बाद मधुपुर के लोग सहमे हुए हैं. इसलिए मधुपुर की जनता यह मांग कर रही है कि घटना की सीबीआई जांच हो, ताकि असली अपराधी का पता चल सके.

वहीं, स्थानीय प्रदीप कुमार का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले को लीपापोती करने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि संजय दास एक उभरते हुए नेता थे. यदि पुलिस पूरी घटना को बारीकी से जांच करेगी तो इसमें कई सफेदपोशों के भी नाम सामने आ सकते हैं.

क्या बोले देवघर एसपी

वहीं इस संबंध में देवघर एसपी एपी डुंगडुंग ने बताया कि जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है उसकी पहले से भी एक्सप्लोसिव मटेरियल डील में संलिप्तता रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है.

कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि मधुपुर में शिक्षक की हत्या के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.अब देखने वाली बात होगी कि मृतक संजय दास के परिजन और समर्थकों की मांग को देखते हुए सीबीआई जांच की अनुमति कब तक मिलती है.

ये भी पढ़ें-

देवघर के मधुपुर में बम मारकर शिक्षक की हत्या, आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम - TEACHER KILLED

पलामू में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटा - RETIRED TEACHER MURDER

देवघर में फायरिंग: शिक्षक ने स्कूल की प्रिंसिपल पर चलाई गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज - TEACHER SHOT SCHOOL PRINCIPAL

देवघर: मधुपुर में शिक्षक हत्याकांड की जांच और कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने शहर के कोर्ट मोड़ स्थित भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने शिक्षक हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और मृतक के परिजनों के लिए न्याय की मांग की.

13 फरवरी को हुई थी शिक्षक की हत्या

बता दें कि विगत 13 फरवरी को मधुपुर में बम मारकर एक शिक्षक की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए देवघर पुलिस ने घटना के कुछ दिनों बाद ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. लेकिन परिजन और स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.

शिक्षक हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग और मृतक की पत्नी का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

निर्दोष फंसे नहीं, गुनाहगार बचे नहीं

इस संबंध में मृतक शिक्षक संजय दास की पत्नी उषा रानी ने बताया कि पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उस शख्स की उम्र 62 वर्ष बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिनदहाड़े बम मारकर उनके पति की हत्या की गई थी और अपराधी मौके से तुरंत फरार हो गए थे, उससे साफ है कि यह काम 62 वर्ष के बुजुर्ग का नहीं हो सकता है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि घटना को किसी शातिर अपराधी के द्वारा अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन जब वह मौके पर पहुंचीं थी तो स्थानीय लोगों ने बताया था कि कुछ युवकों ने उनके पति पर बम फेंका है. ऐसे में मृतक की पत्नी का सवाल है कि आखिर पुलिस ने इस कांड में एक बुजुर्ग को कैसे गिरफ्तार किया है.

पुलिस पर लगाया खानापूर्ति करने का आरोप

वहीं मधुपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना में पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. लोगों का कहना है कि घटना का मास्टरमाइंड कोई और है, लेकिन पुलिस उस मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पा रही है. कांड में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर महज खानापूर्ति कर रही है.

शिक्षक हत्याकांड की हो सीबीआई जांच

वहीं स्थानीय राजेश दास ने बताया कि यह घटना दिल दहलाने वाली घटना है. राजेश दास ने कहा कि उन्हें शक है कि घटना को दूसरे राज्य के अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है. वहीं संतोष बौद्ध ने बताया कि घटना के बाद मधुपुर के लोग सहमे हुए हैं. इसलिए मधुपुर की जनता यह मांग कर रही है कि घटना की सीबीआई जांच हो, ताकि असली अपराधी का पता चल सके.

वहीं, स्थानीय प्रदीप कुमार का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले को लीपापोती करने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि संजय दास एक उभरते हुए नेता थे. यदि पुलिस पूरी घटना को बारीकी से जांच करेगी तो इसमें कई सफेदपोशों के भी नाम सामने आ सकते हैं.

क्या बोले देवघर एसपी

वहीं इस संबंध में देवघर एसपी एपी डुंगडुंग ने बताया कि जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है उसकी पहले से भी एक्सप्लोसिव मटेरियल डील में संलिप्तता रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है.

कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि मधुपुर में शिक्षक की हत्या के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.अब देखने वाली बात होगी कि मृतक संजय दास के परिजन और समर्थकों की मांग को देखते हुए सीबीआई जांच की अनुमति कब तक मिलती है.

ये भी पढ़ें-

देवघर के मधुपुर में बम मारकर शिक्षक की हत्या, आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम - TEACHER KILLED

पलामू में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटा - RETIRED TEACHER MURDER

देवघर में फायरिंग: शिक्षक ने स्कूल की प्रिंसिपल पर चलाई गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज - TEACHER SHOT SCHOOL PRINCIPAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.