उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी बने ट्रैफिक कंट्रोलर; रक्षा मंत्री के रोड शो में लगे भीषण जाम को संभाला - Lok Sabha Election 2024

राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रोड शो में भीषण जाम लग गया, जिसे कई किलोमीटर तक लोग फंसे रहे. काफी देर तक जब जाम नहीं खुला तो रक्षा मंत्री के साथ मौजूद सीएम योगी ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 3:57 PM IST

राजनाथ सिंह के रोड शो में लगा भीषण जाम.

लखनऊ: रक्षा मंत्री और भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह का सोमवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रोड शो निकाला, जिसमें कार्यकर्ताओं की जमकर भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के काफिले ने आम जनता की शामत ला दी. शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. ट्रैफिक पुलिस जब ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में नाकामयाब हो गई तो सीए योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल लिया. रथ पर रक्षा मंत्री के साथ सवार सीएम योगी ने अनाउंस किया कि किस तरह से गाड़ियों को साइड लगाकर जाम हटवाएं. इसके बाद यातायात पुलिस एक्टिव हुई और गाड़ियों को इधर-उधर हटवाया. हालांकि सुबह से ही शहर में जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई.

सुबह से ही शहर में जाम लगना हुआ शुरूःसोमवार की सुबह अपने-अपने दफ्तरों के लिए निकले कर्मचारियों को इस बात का जरा अंदाजा नहीं था कि उन्हें हर तरफ जाम का सामना करना पड़ जाएगा. इस जाम की वजह से उन्हें कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ेगा. जाम की वजह भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह का नामांकन था. सुबह-सुबह ही 1090 चौराहा से लेकर कालीदास मार्ग तक, कैंट की तरफ से विधानसभा की तरफ आने वाले मार्ग, अलीगंज की तरफ से हजरतगंज की तरफ आने वाले मार्ग और चौक से हजरतगंज की तरफ आने वाले रास्ते पर सोमवार को ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो गई. कालिदास मार्ग से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक राजनाथ पहुंचे तो उनके साथ तमाम समर्थक जुट गए.

लखनऊ में लगा जाम.

भीषण गर्मी में परेशान दिखे लोगःभारतीय जनता पार्टी कार्यालय से कैसरबाग स्थित कलक्ट्रेट तक रोड शो होना था. लिहाजा, यहां पर बड़ी संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहनों से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. यहां से सैकड़ों गाड़ियों के साथ रोड शो शुरू हुआ तो हर तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गई . प्रचंड गर्मी में जाम में फंसे लोगों को जमकर पसीना बहाना पड़ा. इससे तमाम लोग नाराज भी दिखे.

राजनाथ सिंह के नामांकन के बाद भी जाम फंसे रहे लोगः ट्रैफिक डिपार्टमेंट को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उम्मीदवारी के नामांकन में वे स्वयं रहेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सरकार के तमाम मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. लेकिन जब रोड शो शुरू हुआ तो यातायात व्यवस्था धराशाई हो गई. बड़ी-बड़ी गाड़ियों में पहुंचे विधायक और मंत्रियों ने जब रोड शो में हिस्सा लिया तो ट्रैफिक पुलिस के हाथ पांव फूल गए. रोड शो में चल रहे मुख्यमंत्री ने यातायात की स्थिति बदहाल होते देख विधायक और मंत्रियों को सलाह दी कि वह एक लाइन में रहें, जिससे यातायात बाधित न हो. यातायात कर्मियों को भी यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए. इसके बाद यातायात पुलिस एक्टिव हुई और जमकर पसीना बहाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराई. राजनाथ सिंह का जब नामांकन समाप्त हुआ उसके कई घंटे बाद तक सड़कों पर लोग जाम में फंसे रहे.


सहयोगी दलों ने भी लिया हिस्साःउत्तर प्रदेश में इस बार भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में राष्ट्रीय लोक दल, अपना दल (सोनेलाल पटेल), निषाद पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी शामिल हैं. राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं अनिल दुबे, अनुपम मिश्रा, अंबुज पटेल, रोहित अग्रवाल समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने भी राजनाथ के नामांकन में हिस्सा लिया. वे भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ राजनाथ सिंह के नामांकन में शामिल होने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व कौशल किशोर ने किया नामांकन, 2 किमी के रोड शो के बाद पहुंचे कलेक्ट्रेट, स्मृति ने भी भरा पर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details