लखनऊ: रक्षा मंत्री और भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह का सोमवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रोड शो निकाला, जिसमें कार्यकर्ताओं की जमकर भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के काफिले ने आम जनता की शामत ला दी. शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. ट्रैफिक पुलिस जब ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में नाकामयाब हो गई तो सीए योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल लिया. रथ पर रक्षा मंत्री के साथ सवार सीएम योगी ने अनाउंस किया कि किस तरह से गाड़ियों को साइड लगाकर जाम हटवाएं. इसके बाद यातायात पुलिस एक्टिव हुई और गाड़ियों को इधर-उधर हटवाया. हालांकि सुबह से ही शहर में जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई.
सुबह से ही शहर में जाम लगना हुआ शुरूःसोमवार की सुबह अपने-अपने दफ्तरों के लिए निकले कर्मचारियों को इस बात का जरा अंदाजा नहीं था कि उन्हें हर तरफ जाम का सामना करना पड़ जाएगा. इस जाम की वजह से उन्हें कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ेगा. जाम की वजह भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह का नामांकन था. सुबह-सुबह ही 1090 चौराहा से लेकर कालीदास मार्ग तक, कैंट की तरफ से विधानसभा की तरफ आने वाले मार्ग, अलीगंज की तरफ से हजरतगंज की तरफ आने वाले मार्ग और चौक से हजरतगंज की तरफ आने वाले रास्ते पर सोमवार को ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो गई. कालिदास मार्ग से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक राजनाथ पहुंचे तो उनके साथ तमाम समर्थक जुट गए.
भीषण गर्मी में परेशान दिखे लोगःभारतीय जनता पार्टी कार्यालय से कैसरबाग स्थित कलक्ट्रेट तक रोड शो होना था. लिहाजा, यहां पर बड़ी संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहनों से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. यहां से सैकड़ों गाड़ियों के साथ रोड शो शुरू हुआ तो हर तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गई . प्रचंड गर्मी में जाम में फंसे लोगों को जमकर पसीना बहाना पड़ा. इससे तमाम लोग नाराज भी दिखे.