मुजफ्फरनगर : खतौली थाना क्षेत्र में संचालित होटल में एसडीएम की कार्रवाई के दौरान सेक्स रैकेट का भंडाभोड़ हुआ. एसडीएम की कार्रवाई के दौरान 5 युवतियां और एक युवक को पकड़ा गया. इसके अलावा मौके से अनैतिक सामान भी बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने होटल को सीज कर दिया है.
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि थाना खतौली थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में संचालित एक होटल में गलत गतिविधियों के संचालित होने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम बनाकर गुरुवार को होटल पर रेड की गई. रेड के दौरान होटल में पांच युवतियां और कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में मिले.
पूछताछ और छानबीन के दौरान मौके से बरामद सामान से यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की बात सामने आई. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर खतौली पुलिस के हवाले कर दिया गया. साथ ही खतौली थाना प्रभारी को होटल प्रबंधन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. यह रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.
बता दें, समय-समय पर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से होटल में गलत व अनैतिक गतिविधियों के बाबत गाइडलाइन और दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं. बावजूद इसके कुछ होटल संचालक नियम कायदों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसकी शिकायतें लगातार प्रशासन तक पहुंचती रहती है. इसके बाद पुलिस कार्रवाई भी करती है. कुछ समय तक होटल नियमों का पालन करते हैं, लेकिन इसके बाद फिर मनमानी करने लगते हैं.