मोदी के खिलाफ महंत के बयान को बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार, मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारो से किया वार - Charandas Mahant hate speech
Sai Countered On Charandas Mahant : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर सीएम विष्णुदेव साय ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होकर इस तरह की बयानबाजी काफी निंदनीय है, आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी. Lok sabha Election 2024
रायपुर: "मैं भी मोदी परिवार का हूं, पहले डंडा मुझे मारे". यह बयान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के कथित डंडा मारने वाले बयान पर पलटवार करते हुए दिया है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए बोला है, उसका दुख है. इसकी आलोचना करते हैं.
भाजपा की दरियादिली से खड़गे बने नेता प्रतिपक्ष: साय ने कहा "पहले भी प्रधानमंत्री को लेकर कांग्रेस ने कई तरह के बयान दिए. इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा. देश की जनता ने कांग्रेस को इस मुकाम में पहुंचा दिया कि नेता प्रतिपक्ष बनने की स्थिति भी नहीं थी. भारतीय जनता पार्टी की दरियादिली के कारण मल्लिकार्जुन खड़गे को नेता प्रतिपक्ष बना दिया."
साय का महंत पर पलटवार
मैं भी मोदी का परिवार हूं, पहला डंडा मुझे मारे. इस बार जनता नहीं करेगी बर्दाश्त, कांग्रेस नहीं जीत पाएगी एक भी सीट.-विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
महंत के बयान के खिलाफ डिप्टी सीएम ने जारी किया पोस्टर:भाजपा ने महंत के इस बयान को लेकर कैंपेन शुरू कर दिया है. भाजपा ने एक पोस्टर जारी किया है जिस पर लिखा है-"मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो". यह पोस्टर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भाजपा कार्यालय में जारी किया. इस दौरान विजय शर्मा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और महंत के लाठी मारने वाले बयान की निंदा की. शर्मा ने कहा- पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने जब जब ऐसा बयान दिया है उनका व्यक्तित्व और निखरा है, उनकी प्रतिष्ठा और बढ़ी है.
मैं भी मोदी का परिवार
चरणदास महंत ने राजनांदगांव में पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी:राजनांदगांव में मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा "नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर कोई लाठी लेकर खड़ा हो सकेगा तो भूपेश बघेल खड़े हो सकते हैं. हमें लाठी पकड़कर नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए. उन्हें रात दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए." महंत के बयान देने के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद थे.