रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ शुरु की जाएगी. इस बात का ऐलान खुद सीएम विष्णु देव साय ने किया है. सीएम ने ये भी घोषणा की है कि जल्द ही प्रदेश के मूलनिवासी स्टूडेंटस के लिए पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में मास्टर डिग्री का कोर्स शुरु किया जाएगा. ‘‘गुड गवर्नेंस‘‘ पर रायपुर में चल रहे दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन के मंच से सीएम ने ये बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को समापन कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए.
छात्रों के लिए बड़ा ऐलान: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि योजना के तहत सरकार IIM रायपुर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में मास्टर डिग्री की पढ़ाई की शुरुआत करेगी. इसकी पढ़ाई के लिए छात्रों का चयन कैट के जरिए किया जाएगा. छात्रों की आईआईएम में पढ़ने के साथ साथ दूसरे प्रशासनिक विभागों में कामों की व्यवहारिक ट्रेनिंग भी जाएगी. पढ़ाई में आने वाले खर्च को छत्तीसगढ़ सरकार वहन करेगी. सीएम ने कहा कि पढ़ाई के खर्च के लिए छात्रों को हर महीने स्टायफंड भी दिया जाएगा.
हमारी सरकार " मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना" शुरू करेगी...
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 22, 2024
जिसके तहत प्रदेश सरकार, आईआईएम रायपुर के साथ पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में मास्टर पाठ्यक्रम शुरू करेगी।
प्रदेश के छात्र इस पाठ्यक्रम के माध्यम से सरकार, एनजीओ, थिंक टैंक और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर गवर्नेंस को… pic.twitter.com/8osAG6Jthy
आज नवा रायपुर में आयोजित " रीजनल कॉन्फ्रेंस ऑन गुड गवर्नेंस" में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ सम्मिलित हुआ।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 22, 2024
भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में गुड गवर्नेंस से जुड़ी प्रभावी नीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।… pic.twitter.com/zEvbSxUTF7
जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को बचाना और उसे आगे लेकर बढ़ना हमारी पहली प्राथमिकता है. छत्तीसगढ़ में खनिज की भरमार है. औद्योगिक विस्तार की अपार संभावनाएं हैं. हमारी कोशिश है कि आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ें, सुशासन के साथ चलें. पर्यटन में भी यहां असीम संभावनाएं हैं. यहां की प्रकृति और उसकी सुंदरता राज्य की आर्थिक ताकत है. बड़े टूरिज्म सर्किट के निर्माण में हम आगे बढ़ेंगे. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
विष्णु देव साय की सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लगातार आगे बढ़ रहा है. विकास की भागीदारी में छत्तीसगढ़ हर दिन आगे बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों तक पहुंच रहा है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति का आदान प्रदान अब हो रहा है. :जितेंद्र सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री
सीएम ने की पीएम की तारीफ: विष्णु देव साय ने कहा कि पीएम जनमन योजना से आदिवासी समाज को नई ताकत मिली है. पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन और मुफ्त बिजली योजना से गरीबों के घर रोशनी पहुंची है. सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर लगातार छत्तीसगढ़ और पिछड़े लोगों के विकास के काम में लगी है. सीएम ने कहा कि 11 महीने की सरकार में छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व काम किया है.
''31 हजार करोड़ की परियोजनाएं मिली'': सीएम ने कहा कि 11 महीनों के भीतर हमारी सरकार को केंद्रीय योजनाओं के तहत 31 हजार करोड़ की सौगात मिली है. ये सौगात सड़क और रेल परियोजनाओं के लिए दी गई है. हवाई सेवाओं का भी विस्तार छत्तीसगढ़ में किया गया है. सीएम ने कहा कि सरगुजा में नए एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ है. छत्तीसगढ़ में अब चार एयरपोर्ट हो गए हैं. सीएम ने कहा कि रायपुर से दुबई और सिंगापुर के लिए हवाई उड़ानों को केंद्र की अनुमति मिल गई है.
‘‘मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस’’ बुक का विमोचन: ‘‘गुड गवर्नेंस‘‘ सम्मेलन का समापन मौके पर सीएम विष्णु देव साय और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुशासन पर केंद्रित ई बुक ‘‘मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस’’ का लोकार्पण किया. केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में सीएम विष्णु देव साय ने फिर दोहराया कि भारत के विजन 2047 में छत्तीसगढ़ अपना अहम योगदान देगा.