ETV Bharat / bharat

सुकमा नक्सल एनकाउंटर में सफलता पर जवानों का जश्न, 10 नक्सलियों को किया ढेर

सुकमा में नक्सल मुठभेड़ में मिली सफलता पर जवानों ने जश्न मनाया है. बस्तरिया गाने पर जवानों ने डांस किया.

SOLDIERS CELEBRATE SUCCESS IN SUKMA
सुकमा भेज्जी एनकाउंटर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 4 hours ago

सुकमा: सुकमा भेज्जी के भंडारपदर में हुए नक्सल एनकाउंटर में मिली सफलता पर जवानों ने नाच गाकर जश्न मनाया है. इस नक्सल मुठभेड़ में फोर्स ने 10 जवानों को मार गिराया है. जवान बस्तरिया गाने पर झूमते गाते नजर आए. हाथों में बंदूक लहराते हुए छत्तीसगढ़ में तैनात जवानों ने नक्सलवाद पर मिली कामयाबी को लेकर जश्न मनाया. जवानों ने कोंटा पहुंचने के बाद अपनी खुशी का इजहार किया है.

सुकमा भेज्जी एनकाउंटर में कुल 10 नक्सली ढेर: शुक्रवार को सुकमा के भेज्जी में यह एनकाउंटर हुआ है. यहां के भंडारपदर इलाके में जवानों ने कुल 10 नक्सलियों को ढेर किया है. जवानों ने मारे गए सभी 10 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. इस एनकाउंटर में फोर्स को नक्सलियों का हथियार भी मिला है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है.

एनकाउंटर में सफलता पर जवानों ने मनाया जश्न (ETV BHARAT)

सुकमा नक्सल एनकाउंटर की पूरी जानकारी: सुकमा में पुलिस के जवानों और फोर्स को सूचना मिली कि भेज्जी थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस इंटेल पर फोर्स की टीम भेज्जी के जंगली इलाकों कोराजुगुड़ा, दन्तेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर की ओर रवाना हुई. यहां जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग करते हुए पहुंची तभी नक्सलियों पर जवानों की नजर पड़ गई. नक्सलियों ने उसके बाद जवानों को ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की. हमला होता देख जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की.

Soldiers Celebrate Sukma Encounter
सुकमा एनकाउंटर पर जवानों का जश्न (ETV BHARAT)

फोर्स की जवाबी फायरिंग में पस्त हुए नक्सली: फोर्स की जवाबी फायरिंग में नक्सली पस्त हो गए. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. कुल दस नक्सली इस एनकाउंटर में मारे गए. उसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए. इसके साथ एक इंसास, एक एके 47 रायफल, एक एसएलआर और कई हथियार बरामद हुए. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद और भी अपडेट आ सकता है.

अबूझमाड़ टेकामेटा नक्सल एनकाउंटर, पांच नक्सलियों के शव बरामद, इलाके में सर्चिंग जारी

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त, 309 दिनों में 189 नक्सली ढेर

रामोजी फाउंडेशन ने ISB को दान किए 30 करोड़ रुपये, ऑडिटोरियम के निर्माण में मिलेगी मदद

सुकमा: सुकमा भेज्जी के भंडारपदर में हुए नक्सल एनकाउंटर में मिली सफलता पर जवानों ने नाच गाकर जश्न मनाया है. इस नक्सल मुठभेड़ में फोर्स ने 10 जवानों को मार गिराया है. जवान बस्तरिया गाने पर झूमते गाते नजर आए. हाथों में बंदूक लहराते हुए छत्तीसगढ़ में तैनात जवानों ने नक्सलवाद पर मिली कामयाबी को लेकर जश्न मनाया. जवानों ने कोंटा पहुंचने के बाद अपनी खुशी का इजहार किया है.

सुकमा भेज्जी एनकाउंटर में कुल 10 नक्सली ढेर: शुक्रवार को सुकमा के भेज्जी में यह एनकाउंटर हुआ है. यहां के भंडारपदर इलाके में जवानों ने कुल 10 नक्सलियों को ढेर किया है. जवानों ने मारे गए सभी 10 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. इस एनकाउंटर में फोर्स को नक्सलियों का हथियार भी मिला है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है.

एनकाउंटर में सफलता पर जवानों ने मनाया जश्न (ETV BHARAT)

सुकमा नक्सल एनकाउंटर की पूरी जानकारी: सुकमा में पुलिस के जवानों और फोर्स को सूचना मिली कि भेज्जी थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस इंटेल पर फोर्स की टीम भेज्जी के जंगली इलाकों कोराजुगुड़ा, दन्तेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर की ओर रवाना हुई. यहां जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग करते हुए पहुंची तभी नक्सलियों पर जवानों की नजर पड़ गई. नक्सलियों ने उसके बाद जवानों को ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की. हमला होता देख जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की.

Soldiers Celebrate Sukma Encounter
सुकमा एनकाउंटर पर जवानों का जश्न (ETV BHARAT)

फोर्स की जवाबी फायरिंग में पस्त हुए नक्सली: फोर्स की जवाबी फायरिंग में नक्सली पस्त हो गए. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. कुल दस नक्सली इस एनकाउंटर में मारे गए. उसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए. इसके साथ एक इंसास, एक एके 47 रायफल, एक एसएलआर और कई हथियार बरामद हुए. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद और भी अपडेट आ सकता है.

अबूझमाड़ टेकामेटा नक्सल एनकाउंटर, पांच नक्सलियों के शव बरामद, इलाके में सर्चिंग जारी

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से लाल आतंक पस्त, 309 दिनों में 189 नक्सली ढेर

रामोजी फाउंडेशन ने ISB को दान किए 30 करोड़ रुपये, ऑडिटोरियम के निर्माण में मिलेगी मदद

Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.