सुकमा: सुकमा भेज्जी के भंडारपदर में हुए नक्सल एनकाउंटर में मिली सफलता पर जवानों ने नाच गाकर जश्न मनाया है. इस नक्सल मुठभेड़ में फोर्स ने 10 जवानों को मार गिराया है. जवान बस्तरिया गाने पर झूमते गाते नजर आए. हाथों में बंदूक लहराते हुए छत्तीसगढ़ में तैनात जवानों ने नक्सलवाद पर मिली कामयाबी को लेकर जश्न मनाया. जवानों ने कोंटा पहुंचने के बाद अपनी खुशी का इजहार किया है.
सुकमा भेज्जी एनकाउंटर में कुल 10 नक्सली ढेर: शुक्रवार को सुकमा के भेज्जी में यह एनकाउंटर हुआ है. यहां के भंडारपदर इलाके में जवानों ने कुल 10 नक्सलियों को ढेर किया है. जवानों ने मारे गए सभी 10 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. इस एनकाउंटर में फोर्स को नक्सलियों का हथियार भी मिला है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है.
सुकमा नक्सल एनकाउंटर की पूरी जानकारी: सुकमा में पुलिस के जवानों और फोर्स को सूचना मिली कि भेज्जी थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस इंटेल पर फोर्स की टीम भेज्जी के जंगली इलाकों कोराजुगुड़ा, दन्तेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर की ओर रवाना हुई. यहां जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग करते हुए पहुंची तभी नक्सलियों पर जवानों की नजर पड़ गई. नक्सलियों ने उसके बाद जवानों को ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की. हमला होता देख जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की.
फोर्स की जवाबी फायरिंग में पस्त हुए नक्सली: फोर्स की जवाबी फायरिंग में नक्सली पस्त हो गए. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. कुल दस नक्सली इस एनकाउंटर में मारे गए. उसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए. इसके साथ एक इंसास, एक एके 47 रायफल, एक एसएलआर और कई हथियार बरामद हुए. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद और भी अपडेट आ सकता है.