बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'निश्चय रथ' से नीतीश कुमार करेंगे चुनाव प्रचार, बताएंगे 'पूरा परिवार, हमारा बिहार' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

CM Nitish Nischay Rath: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार के तौर तरीके बदल रहे हैं. हमेशा हेलिकॉप्टर के जरिए अपनी चुनावी जनसभा में जाने वाले सीएम पहली बार रथनुमा बस पर सवार होकर चुनाव प्रचार पर निकले हैं. बस का नाम रखा गया है 'निश्चय रथ'. जिस पर लिखा है 'पूरा बिहार, हमारा परिवार'. पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश की मुहीम पर गरमाई सियासत
नीतीश की मुहीम पर गरमाई सियासत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 1:49 PM IST

'निश्चय रथ' से नीतीश कुमार करेंगे चुनाव प्रचार, बताएंगे 'पूरा परिवार, हमारा बिहार'
निश्चय रथ पर सवार, मुख्यमंत्री नीतीश कर रहे प्रचार

पटना:बिहार में परिवारवादपर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. पीएम मोदी की पहली जनसभा के बाद से ही परिवारवाद का मुद्दा छाया हुआ है. कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी और लालू यादव के बीच परिवारवाद को लेकर जंग छिड़ी हुई थी. सीएम नीतीश भी अपने चुनावी जनसभा के लिए 'पूरा बिहार, हमारा परिवार लिखा' निश्चय रथ पर सवार होकर नवादा के लिए रवाना हुए. ऐसे में बयानबाजी का दौर जारी है.

नवादा में BJP के लिए रोड शो करेंगे CM : नीतीश कुमार नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. हालांकि पहले नवादा, गया और औरंगाबाद में उनका रोड शो होना था, लेकिन अचानक उनके कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ. जिसके बाद जदयू द्वारा प्रचार के लिए बनाए गए निश्चय रथ पर सीएम की सवारी निकल पड़ी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि सीएम बस से चुनावी सभा कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री के चुनावी सभा में हेलीकॉप्टर से सम्मिलित होने का काम किया था.

निश्चय रथ से चुनावी प्रचार करेंगे सीएम

परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं नीतीश : सीएम नीतीश हमेशा से परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं. जब नीतीश महागठबंधन में थे, तभी उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर परिवारवाद पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया, लेकिन आजकल लोग अपने परिवार को बढ़ाते हैं. कर्पूरी ठाकुर के नहीं रहने के बाद उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को उन्होंने मंत्री बनाया. सीएम ने कहा कि वह भी कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्हों पर चलकर परिवार में किसी को आगे नहीं बढ़ाया. वह हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं.

'अपने बेटे-बेटियों..' मोदी ने परिवारवाद पर लालू को घेरा :वहीं बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू परिवार भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रेलवे में भर्ती के नाम पर गरीबों की जमीन लिखवा ली, ये लोग बिहार का क्या भला करेंगे. ये लोग अपने बेटा-बेटी का भला करने वाले लोग हैं. इनके लिए देश नहीं इनका परिवार ज्यादा जरूरी है.

सीएम नीतीश की निश्चय रथ

लालू यादव का PM के परिवार पर वार : दरअसल राजधानी पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की जनविश्वास महारैली के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि 'अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है, तो हम क्या कर सकते हैं. वह राम मंदिर के बारे में डींगें हांकते रहते हैं. वह एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. लेकिन मोदी ने अपनी मां की मृत्यु के बाद भी ऐसा नहीं किया.'

'मैं हूं मोदी का परिवार' :इसके बाद पूरे देशभर में 'मैं हूं मोदी का परिवार' अभियान चलाया गया था. लालू के 'परिवारवाद' वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी विरष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पीएम मोदी के समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के बायो को बदल कर 'मैं हूं मोदी का परिवार' लिख दिया था.

पीएम मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार बताया : इसके बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक रैली के दौरान 140 करोड़ देशवासी को अपना परिवार बताया था. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो कहते हैं फैमिली फर्स्ट लेकिन मोदी कहता है नेशन फर्स्ट. उनके लिए उनका परिवार भी सबकुछ है, लेकिन मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है. जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग जवाब नहीं देते, उल्टा कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है.

'मैं हूं मोदी का परिवार' अभियान

परिवारवाद पर आगबबूला हुई मीसा भारती :पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा था कि अगर INDIA गठबंधन की सरकार में आई तो प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के कई नेता जेल में होंगे. दरअसल प्रधानमंत्री ने जब से बिहार में मोर्चा संभाला तब से उन्होंने परिवारवाद को लेकर आरजेडी और कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. मोदी ने परिवारवाद और घोटालों को लेकर बिना नाम लिए लालू परिवार पर भी हमला बोला था.

बिहार में सीट बंटवारा:लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन में टिकटों का बंटवारा हो चुका है. बहरहाल दोनों ही गठबंधन में परिवारवाद देखने को मिल रहा है. लालू यादव ने अपनी दोनों बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी एक्स पर एक लिस्ट जारी करते हुए उन नेताओं के बारे में बताया था जिसमें किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं के बेटे-बहू या रिश्ते में कुछ लगने वालों के नाम थे.

ये भी पढ़ें:'पीएम मोदी ने बाल क्यों नहीं मुंडवाया, दाढ़ी क्यों नहीं बनवाया', पिता लालू यादव के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव

ये भी पढ़ें:'2019- मैं हूं चौकीदार, 2024- मैं हूं मोदी का परिवार', शाह, नड्डा, गडकरी समेत सभी BJP नेताओं ने जानिए क्‍यों बदले X पर बायो

ये भी पढ़ें:'मैं भी चौकीदार' के बाद अब 'मैं हूं मोदी का परिवार' करने लगा ट्रेंड

ये भी पढ़ें:PM Modi Bihar Visit : बेगूसराय में पीएम मोदी बोले- 'बिहार का विकास होने पर ही देश का विकास होगा'

Last Updated : Apr 12, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details