पटना:बिहार में परिवारवादपर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. पीएम मोदी की पहली जनसभा के बाद से ही परिवारवाद का मुद्दा छाया हुआ है. कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी और लालू यादव के बीच परिवारवाद को लेकर जंग छिड़ी हुई थी. सीएम नीतीश भी अपने चुनावी जनसभा के लिए 'पूरा बिहार, हमारा परिवार लिखा' निश्चय रथ पर सवार होकर नवादा के लिए रवाना हुए. ऐसे में बयानबाजी का दौर जारी है.
नवादा में BJP के लिए रोड शो करेंगे CM : नीतीश कुमार नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. हालांकि पहले नवादा, गया और औरंगाबाद में उनका रोड शो होना था, लेकिन अचानक उनके कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ. जिसके बाद जदयू द्वारा प्रचार के लिए बनाए गए निश्चय रथ पर सीएम की सवारी निकल पड़ी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि सीएम बस से चुनावी सभा कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री के चुनावी सभा में हेलीकॉप्टर से सम्मिलित होने का काम किया था.
परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं नीतीश : सीएम नीतीश हमेशा से परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं. जब नीतीश महागठबंधन में थे, तभी उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर परिवारवाद पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया, लेकिन आजकल लोग अपने परिवार को बढ़ाते हैं. कर्पूरी ठाकुर के नहीं रहने के बाद उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को उन्होंने मंत्री बनाया. सीएम ने कहा कि वह भी कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्हों पर चलकर परिवार में किसी को आगे नहीं बढ़ाया. वह हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं.
'अपने बेटे-बेटियों..' मोदी ने परिवारवाद पर लालू को घेरा :वहीं बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू परिवार भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रेलवे में भर्ती के नाम पर गरीबों की जमीन लिखवा ली, ये लोग बिहार का क्या भला करेंगे. ये लोग अपने बेटा-बेटी का भला करने वाले लोग हैं. इनके लिए देश नहीं इनका परिवार ज्यादा जरूरी है.
लालू यादव का PM के परिवार पर वार : दरअसल राजधानी पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की जनविश्वास महारैली के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि 'अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है, तो हम क्या कर सकते हैं. वह राम मंदिर के बारे में डींगें हांकते रहते हैं. वह एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. लेकिन मोदी ने अपनी मां की मृत्यु के बाद भी ऐसा नहीं किया.'
'मैं हूं मोदी का परिवार' :इसके बाद पूरे देशभर में 'मैं हूं मोदी का परिवार' अभियान चलाया गया था. लालू के 'परिवारवाद' वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी विरष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पीएम मोदी के समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के बायो को बदल कर 'मैं हूं मोदी का परिवार' लिख दिया था.