बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सीएम नीतीश कुमार ने पीएम को आभार व्यक्त किया, बोले- 'जनता मालिक है'

सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि जनता मालिक है और उसकी सेवा करना ही मुख्य उद्धेश्य है. पढ़ें पूरी खबर.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 8:48 PM IST

पटनाःबिहार में एनडीए की सरकार बन गई है. सीएम नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. इसपर सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के लिए आभार व्यक्त की. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट करते हुए पीएम को धन्यवाद दिया.

सीएम ने पीएम को दिया धन्यवादः सीएम लिखते हैं कि "मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके द्वारा दी गई बधाई व शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं. उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं." सीएम ने कहा कि"जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है."

पीएम मोदी ने दी बधाईः बता दें कि बिहार में बनी एनडीए सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट के माध्यम से नीतीश कुमार को बधाई दी. पीएम ने कहा कि "NDA सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. पीएम ने सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई दी."

ललन सिंह ने दी बधाईः जदयू सांसद ललन सिंह ने भी नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के मंत्री को बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "न्याय के साथ विकास के लिए समर्पित और संकल्पित नेता आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के गठन पर सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं."

बिहार में एनडीए सरकारः रविवार की सुबह 11 बजे को नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके तुरंत बाद एनडीए के साथ मिलकर राज्यपाल को समथर्न पत्र सौंप दिया और शाम 5 बजे बिहार के सीएम पद की शपथ ली. नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के सीएम बन गए. इसके अलावे सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details