झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण समारोह, 56 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर - MAIYA SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने लाभुक महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए.

CM Hemant Soren transferred money to 56 lakh women account Under Mukhyamantri Maiya Samman Yojana in Ranchi
रांची में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण समारोह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2025, 5:36 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 5:54 PM IST

रांचीः बहुचर्चित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब झारखंड के 18-50 साल की महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपया मिलेगा. राज्य सरकार द्वारा नामकुम के खोजाटोली आर्मी कैंप मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार 06 जनवरी को जारी किया. इस मौके पर 56 लाख 61 हजार 791 लाभुकों के बीच 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपया राशि उनके खाते में मुख्यमंत्री के द्वारा डीबीटी के जरिए बटन दबाकर जारी किया गया.

नामकुम स्थिति खोजाटोवी आर्मी मैदान में राज्यभर से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन का ग्रैंड वेलकम किया. पुष्पवर्षा कर सीएम ने ना केवल महिलाओं का अभिवादन किया बल्कि कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में आतिशबाजी कर इसे भव्य रुप देने की कोशिश की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभास्थल में मौजूद महिलाओं से बातचीत की और मिलनेवाले पैसों के खर्च के बारे में जाना. इस दौरान महिलाओं ने बड़े ही बेबाकी से सीएम को पैसा खर्च करने की योजना बताई. किसी ने बच्चे की पढाई पर पैसा खर्च करने की बात कही तो किसी ने स्वास्थ्य और घरेलू खर्च की बात कही.

मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण समारोह में सीएम (ETV Bharat)

महिला सशक्तिकरण का बड़ा कदम है मंईयां सम्मान योजना- सीएम

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित करते हुए राज्य की गरीबी पर चिंता जताते हुए इस योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एतिहासिक कदम बताया. उन्होंने इस राज्य को विकसित राज्य बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी महिलाओं को विशेष जिम्मेदारी है. सरकार ने एक ऐसी व्यवस्था दी है जिसके माध्यम से आप ना केवल सपना देखेंगे बल्कि इसे पूरा करेंगे. जब हमने एक हजार इस योजना के तहत देना शुरू किया तो विरोधी हमारा मजाक उड़ाते थे और साजिश के तहत विरोधी झूठा वादा करने लगे.

विरोधियों को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि हमसे सवाल पूछे जाने लगे कि कहां से पैसा लाओगे हमने उनसे पूछा आप कहां से लाओगे. फिर जब हमने 2500 रुपया चुनाव से पूर्व देने की घोषणा की तो विरोधी को पच नहीं रहा था मगर आपने हमारी बातों पर विश्वास किया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद. माताएं इन पैसों से बच्चे को पढ़ा सकते हैं, घर का सिलिंडर खरीद सकते हैं, त्योहार में आप कपड़ा भी खरीद सकते हैं. कमजोर महिला खुद और बच्चों को भी पौष्टिक आहार भी खरीद सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी महिलाओं को नजरअंदाज करेगा वो कभी भी सत्ता में नहीं आएगा.

झारखंड के प्रति केंद्र हमेशा से करती रही है भेदभाव- सीएम

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड के साथ हमेशा भेदभाव होता रहा है. यहां के लोगों को बैंक से लोन नहीं मिलता. बकरी खरीदना हो लोन नहीं मिलेगा, पढ़ाई करनी होगी तो लोन नहीं मिलेगा, ये नहीं चलेगा. मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बैंक अपना यह तरीका बदल ले. हमारी सरकार रांची हेडक्वॉर्टर से चलनेवाली नहीं है बल्कि राज्य के कोने कोने से चलनेवाली सरकार है.

इंडिया गठबंधन के मंत्री, विधायक और नेता रहे मौजूद

इस योजना के जरिए चुनावी नैया पार लगने से उत्साहित हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना को मेगा इवेंट के रुप में आयोजित की. इस मौके पर इंडिया गठबंधन के मंत्री, विधायक और नेता मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने संबोधित करते हुए इसे एतिहासिक बताया. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड गठन के बाद पहली बार महिला सशक्तिकरण के लिए कोई सरकार ने ऐसा सोचा. आज नारियों का दिन महिला का पूजा दिन है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी इंडिया गठबंधन सरकार ने यह साहसिक कदम उठाया जिससे महिला अपनी जरूरत पूरा करेगी.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बीजेपी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आपने केंद्रीय बजट में जेंडर बजट का प्रावधान किया था कहां गया वो पैसा. उन्होंने विपक्ष पर मूंह में राम होने की आलोचना करते हुए कहा कि असली देवी देवताओं को बसाने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन सरकार ने की है.

इसे भी पढ़ें- रांची से मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण कार्यक्रम LIVE - MAIYAN SAMMAN YOJANA

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजना के तहत खाते में आएंगे 5000 रुपए, हेमंत सोरेन देंगे खटाखट-खटाखट - MAIYA SAMMAN YOJANA

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजना के बारे में क्या सोचते हैं लाभुक, सरकार की मंशा पर उन्हें कितना भरोसा? - MAIYAN SAMMAN YOJANA

Last Updated : Jan 6, 2025, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details