देवघर: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा 2 दिनों के प्रवास पर देवघर पहुंचे थे. उन्होंने देवघर के बाबा मंदिर और दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. सोमवार को पूजा अर्चना करने के बाद मंगलवार को देवघर में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के सबसे मजबूत नेताओं में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस इस वक्त सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. इस बार कांग्रेस ने किसी तरह अपने लोकसभा सदस्य की सीटों में बढ़ोतरी की है, लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी के सामने कांग्रेस के नेताओं की कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा देश है और यहां पर विभिन्न जाति के लोग रहते हैं. सभी जाति के लोग आज पीएम मोदी को पसंद करते हैं. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को देश का सबसे मजबूत नेता कहा जाता है.
वहीं पूर्व पीएम ने कहा कि 40 पार्टियां कांग्रेस का साथ दे रही हैं, उसके बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने में असफल है. इसका मतलब कांग्रेस को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे नेताओ ने सही निर्णय लिया है और पीएम मोदी का साथ देकर देश के कल्याण में अहम योगदान निभाया है.
मालूम हो कि पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा वर्ष 1996 से वर्ष 1997 तक देश के प्रधानमंत्री थे. वर्तमान में उनकी पार्टी जनता दल सेक्यूलर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार में शामिल है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा देवघर के बाबा मंदिर और बासुकीनाथ में पूजा करने के बाद देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें- देवघर के बाद दुमका पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, बाबा बासुकीनाथ धाम में की पूजा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर लिया आशीर्वाद