ETV Bharat / state

महुआ, सब्जियों और अन्य वनोपजों का MSP तय करने की तैयारी में हेमंत सरकार, कृषि मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए संकेत - MINISTER SHILPI NEHA TIRKEY

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभागीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

Minister Shilpi Neha Tirkey
विभागीय बैठक के दौरान शिल्पी नेहा तिर्की (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 14 hours ago

रांची: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज विभागीय समीक्षा के दौरान संकेत दिया कि राज्य में महुआ समेत अन्य वनोपज और सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने की योजना पर सरकार आगे बढ़ रही है. कृषि विभाग सब्जियों समेत वनोपज का एमएसपी तय करने की तैयारी में है. कृषि मंत्री ने इस संबंध में जानकारी दी है कि सरकार इस पर विचार कर रही है.

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद नेपाल हाउस मंत्रालय में दूसरी मासिक समीक्षा बैठक में शिल्पी नेहा तिर्की ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने योजनाओं के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट पर चर्चा की. इस दौरान कृषि मंत्री वीएलडब्ल्यू के काम को लेकर नाराज दिखीं. उन्होंने कहा कि वीएलडब्ल्यू की नियुक्ति कृषि विभाग द्वारा की गई है और उनका वेतन भी कृषि विभाग द्वारा दिया जाता है, लेकिन वे आवास योजना और मनरेगा में ज्यादा काम करते हैं.

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने वीएलडब्ल्यू को कृषि विभाग की योजनाओं के लिए काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वीएलडब्ल्यू के लिए राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. कृषि विभाग की मासिक समीक्षा के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि यह भी पता चला है कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की योजनाएं जरूरतमंद लाभुकों तक नहीं पहुंच रही हैं. कुछ खास किसानों को ही विभाग की एक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल रहा है. यह ठीक नहीं है.

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर एवं चान्हो में सिंचाई से संबंधित एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. यह आश्चर्य की बात है. दरअसल, किसानों को विभाग की योजना की सही जानकारी भी नहीं है. कृषि मंत्री ने कहा कि 18 जनवरी को चान्हो में प्रमंडल स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर लागू करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर लागू कर पलायन को रोका जा सकता है.

समीक्षा के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि बिरसा ग्राम कृषक पाठशाला योजना एक अच्छी योजना होने के बावजूद इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि यह योजना सिर्फ सरकारी कागजों तक ही सीमित है. कृषि मंत्री ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं को धरातल पर लागू करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.

रांची: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज विभागीय समीक्षा के दौरान संकेत दिया कि राज्य में महुआ समेत अन्य वनोपज और सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने की योजना पर सरकार आगे बढ़ रही है. कृषि विभाग सब्जियों समेत वनोपज का एमएसपी तय करने की तैयारी में है. कृषि मंत्री ने इस संबंध में जानकारी दी है कि सरकार इस पर विचार कर रही है.

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद नेपाल हाउस मंत्रालय में दूसरी मासिक समीक्षा बैठक में शिल्पी नेहा तिर्की ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने योजनाओं के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट पर चर्चा की. इस दौरान कृषि मंत्री वीएलडब्ल्यू के काम को लेकर नाराज दिखीं. उन्होंने कहा कि वीएलडब्ल्यू की नियुक्ति कृषि विभाग द्वारा की गई है और उनका वेतन भी कृषि विभाग द्वारा दिया जाता है, लेकिन वे आवास योजना और मनरेगा में ज्यादा काम करते हैं.

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने वीएलडब्ल्यू को कृषि विभाग की योजनाओं के लिए काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वीएलडब्ल्यू के लिए राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. कृषि विभाग की मासिक समीक्षा के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि यह भी पता चला है कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की योजनाएं जरूरतमंद लाभुकों तक नहीं पहुंच रही हैं. कुछ खास किसानों को ही विभाग की एक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल रहा है. यह ठीक नहीं है.

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर एवं चान्हो में सिंचाई से संबंधित एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. यह आश्चर्य की बात है. दरअसल, किसानों को विभाग की योजना की सही जानकारी भी नहीं है. कृषि मंत्री ने कहा कि 18 जनवरी को चान्हो में प्रमंडल स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर लागू करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर लागू कर पलायन को रोका जा सकता है.

समीक्षा के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि बिरसा ग्राम कृषक पाठशाला योजना एक अच्छी योजना होने के बावजूद इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि यह योजना सिर्फ सरकारी कागजों तक ही सीमित है. कृषि मंत्री ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं को धरातल पर लागू करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें:

अधिकारियों पर भड़कीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सवाल का नहीं मिला जवाब

झारखंड में 10 बीज ग्राम की होगी स्थापना, शिल्पी नेहा तिर्की ने मड़ुआ उत्पादकों के खाते में ट्रांसफर की राशि

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जलटंडा पशु बाजार का किया निरीक्षण, कहा - पशुओं को सड़कों से ले जाने में नहीं होगी कोई परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.