रांची: राजधानी पुलिस ने हाइवे पर चलने वाले टैंकर से बड़े पैमाने पर डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूरा गिरोह उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आकर राजधानी में डीजल चोरी किया करता था.
हाइवे पर चोरी, बनाया था स्पेशल ट्रक
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची पुलिस ने एक इंटरस्टेट गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के अधिकांश सदस्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में फरमान और मनोज पंडित दोनों बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, मो आमिर उर्फ मोनू मेरठ, उत्तर प्रदेश, वसीम मेहर, उत्तर प्रदेश, अभिषेक बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, मो आमिर मेरठ, उत्तर प्रदेश और शहजाद खान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश शामिल है.
डीजल चोरी की शिकायत पर कार्रवाई
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि हाल के दिनों में कांके थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड में डीजल गाड़ियों से बड़े पैमाने पर डीजल की चोरी की जा रही थी. मामले में कुछ व्यक्तियों के द्वारा पुलिस को सूचना भी दी गई थी और लिखित शिकायत भी दी गई थी. डीजल चोरों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसमें हेड क्वार्टर डीएसपी अमर कुमार पांडे, कांके थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
एसआईटी ने लगातार हाईवे पर निगरानी रखना शुरू किया. टीम को उसी समय बड़ी सफलता हाथ लग गई, जब गस्त के दौरान एक डीजल गाड़ी से डीजल चोरी कर रहे एक साथ सात आरोपियों को धर दबोचा गया. पकड़े गए गिरोह के सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं.
कई राज्यो में एक्टिव है गैंग
पूछताछ में डीजल चोरों ने यह स्वीकार किया है कि उनका गिरोह बंगाल, ओडिशा और बिहार में भी डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. वहीं पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश से डीजल चोरी करवाने के लिए रांची का एक व्यक्ति आरोपियों को झारखंड बुलाता है. पुलिस को उस व्यक्ति के बारे में भी पूरी जानकारी मिल चुकी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- पांडेय गिरोह गैंगवार: निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत कई गिरफ्तार, 11 पर एफआईआर दर्ज
गुमला में पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर मांगते थे लेवी, दो आरोपी गिरफ्तार
अमन श्रीवास्तव गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में रामगढ़ पुलिस ने दबोचा