रांची:जमशेदपुर से रांची एयरपोर्ट लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वागत किया. इस दौरान सीएम हेमंत ने पहले पीएम मोदी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया, फिर भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की. प्रधानमंत्री मोदी के साथ हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल भी मौजूद थे. इस छोटी से मुलाकात के दौरान सीएम हेमंत और पीएम मोदी के बीच बातचीत भी होती नजर आई.
गौरतलब हो कि पीएम मोदी झारखंड दौरे पर पहुंचे थे. वे सुबह सबसे पहले रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे. रांची से पीएम मोदी को जमशेदपुर जाना था, जहां उन्हें वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन और कई सारी योजनाओं की सौगात देनी थी. लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वे हवाई मार्ग से जमशेदपुर नहीं जा सके. इसके बाद पीएम मोदी ने रांची से ही सभी योजनाओं का शिलान्यास किया.
रांची से पीएम मोदी सड़क मार्ग के जरिए जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में पीएम की जनसभा आयोजित की गई थी. पीएम ने गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वे फिर रांची लौट आए. रांची में रवाना होने से पहले सीएम हेमंत सोरेन पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच बातचीत भी हुई. सीएम हेमंत ने बड़े गर्मजोशी के साथ पीएम का स्वागत किया.