नई दिल्ली:दिल्ली की सीएम आतिशी ने मंगलवार को मुकुंदपुर डिपो पहुंचकर दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का निरीक्षण किया. दिल्ली में मेट्रो के चरण 4 विस्तार के लिए छह कोचों वाली पहली ट्रेन मुकुंदपुर डिपो में पहुंच गई है. सीएम आतिशी ने इसे दिल्ली के लिए गर्व का क्षण बताया. इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में दस सालों में मेट्रो के डेढ़ गुना विकास होने की बात कही.
सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया पर मेट्रो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आज, मुझे इस अत्याधुनिक चालक रहित ट्रेन का निरीक्षण करने का अवसर मिला, जो जल्द ही मजेंटा लाइन में शामिल हो जाएगी, जो चालक रहित तकनीक के साथ भारत की एकमात्र मेट्रो प्रणाली के रूप में दिल्ली मेट्रो की स्थिति की पुष्टि करती है.
पिछले 10 सालों में मेट्रो का डेढ़ गुना विस्तार :आतिशी के मुताबिक 1998 से 2014 तक दिल्ली में केवल 193 किलोमीटर मेट्रो लाइन का निर्माण हुआ था. लेकिन, केजरीवाल के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में ही डेढ़ गुना विस्तार पूरा हो चुका है. दिल्ली की "आप" सरकार के कार्यकाल में मेट्रो का रिकॉर्ड विस्तार हुआ है. 2014 तक मात्र 193 किलोमीटर ही मेट्रो लाइन बनी थी. 2014 से 2024 में 200 किलोमीटर मेट्रो की लाइन बनी है.
दिल्ली को विश्वस्तरीय परिवहन व्यवस्था केजरीवाल के निर्देशन में मिली : अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में, मेट्रो पूरी दिल्ली में तेजी से प्रगति कर रही है. यह मील का पत्थर, एक स्मार्ट और अधिक विस्तृत मेट्रो नेटवर्क की दिशा में शहर की यात्रा में एक और कदम है.उन्होंने बताया कि 2014 तक दिल्ली मेट्रो में केवल 143 स्टेशन थे, आज दिल्ली मेट्रो में 288 स्टेशन हैं. दिल्ली को विश्वस्तरीय परिवहन व्यवस्था अरविंद केजरीवाल के निर्देशन में मिली है और आगे भी इसी तरह मेट्रो का विस्तार होता रहेगा.
सीएम आतिशी ने मुकुंदपुर डिपो में मेट्रो फेज-IV की नई ट्रेन का निरीक्षण किया :दिल्ली में मेट्रो फेज-4 का काम जारी है. सीएम आतिशी ने मुकुंदपुर डिपो में मेट्रो फेज-IV की नई ट्रेन का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि नई चालक-रहित ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, टेस्टिंग के बाद अगले कुछ महीनों में मेजेंटा लाइन में शामिल की जाएगी. वर्ष 1998 में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. तब से वर्ष 2014 तक 193 किलोमीटर मेट्रो की लाइन बनी, 2014 से 2024 में 200 किलोमीटर मेट्रो की नई लाइनें बनी है.