रायपुर:लोक सेवा चयन आयोग ने साल 2023 के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ से अनुषा पिल्लै ने 202वां रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया है. अनुषा भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के लिए चयनित हुई है. अनुषा की इस सफलता की जानकारी के बाद ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की. अनुषा ने बातचीत के दौरान अपने सफर के बारे में बताया.
आइए सवाल जवाब के माध्यम से जानते हैं अनुषा के अफसर बिटिया बनने की कहानी
सवाल: आपकी तैयारी कैसी थी?
जवाब:तैयारी तो कॉलेज टाइम से ही चल रही थी. साल 2019 से ही मैंने बेसिक बुक्स पढ़ने शुरू कर दिए थे, लेकिन 2021 से मैंने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी थी. मैंने बेसिक बुक्स फॉलो किए थे. ऑनलाइन क्लासेज भी अटैंप किया था. मॉक टेस्ट भी सॉल्व किए थे. ये मेरा सेकेंड अटैम्प था.
सवाल: अक्सर ऐसे बच्चों के सामने कई तरह की चुनौतियां होती है. हाल ही में 12TH फेल फिल्म भी आई थी. हालांकि आपके जीवन में ये सब अलग है. आपके पिता आईपीएस हैं, आपकी माता आईएएस हैं. तो ये चीजें कहां तक काम करती है?
जवाब:मेरे पैरेंस्ट्स के बैकग्राउंड से मुझे काफी सपोर्ट मिला. शुरू से ही देखती आई हूं कि उनको काफी रिस्पेक्ट मिलता था, तो लगता था कि ये बहुत सम्मानजनक काम है. उसके बाद जब बड़ी हुई तो लगा कि इसमें काफी स्कोप है. सिविल सर्विस में आकर काफी कुछ कर सकते हैं सोसाइटी के लिए. तो मेरा मोटिवेशन तो यहीं से आया. यही कारण है कि कॉलेज के बाद मैं इसी की तैयारी में पूरी तरह से लग गई.
सवाल: आपके पिता आईपीएस हैं, आपकी माता आईएएस हैं. वो प्रॉपर समय नहीं दे पाते होंगे, तो क्या कभी ऐसा फील हुआ?
जवाब:ऐसा कभी फील नहीं हुआ, क्योंकि काम के बाद का पूरा वक्त वो हम लोगों के साथ बिताते थे. मेरे पैरेन्ट्स हमेशा मेरे और मेरे भाई की पढ़ाई को लेकर अलर्ट रहें. उन्होंने हमें अपने काम के साथ-साथ पूरा वक्त दिया. कभी ऐसा नहीं लगा कि वो समय नहीं देते हैं.
सवाल: जो लोग यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, उनको कौन सी दिशा में तैयारी करनी चाहिए