रायपुर: शुक्रवार को रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना रायपुर पहुंचे. रेल राज्य मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन के तहत रायपुर रेलवे स्टेशन में बनाए गए मॉडल देखा. रेल मंडल के अधिकारियों से मॉडल को लेकर बात की. मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश में रेलवे के लिहाज से एक अहम शहर है. केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन के तहत छत्तीसगढ़ में रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं. वी सोमन्ना ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत रेलवे स्टेशन का काम अगस्त 2027 में पूरा कर लिया जाएगा.
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का दौरा, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन: रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना से कांग्रेस के नेता भी मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल विकास उपाध्याय ने कहा कि रेलवे को लेकर छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. रेल राज्य मंत्री को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से विकास उपाध्याय ने कहा कि अंडर ब्रिज बनने के बाद वहां रहने वाले लोगों को तकलीफ हो रही है. ऐसे में उन जगहों पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए. जापान सौंपते हुए उन्होंने रेल राज्य मंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए. छत्तीसगढ़ से 10 सांसद हैं, लेकिन कोई भी सांसद में छत्तीसगढ़ की आवाज को संसद में नहीं उठाता.
''रेलवे के क्षेत्र में रायपुर का अहम योगदान'': रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायपुर रेलवे स्टेशन एक इंपॉर्टेंट स्टेशन है. रेलवे स्टेशन को कैसे-कैसे डेवलप करना है जिसमें रायपुर नागपुर और मुंबई शामिल है. उन्होंने बताया कि 70 एकड़ में यह रेलवे स्टेशन है. रेलवे स्टेशन को विकसित करने का काम अगस्त 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा और देश को समर्पित किया जाएगा. यह देश के प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आदेश है.
300 किलो वाट सोलर प्लांट: छत्तीसगढ़ में 300 किलो वाट सोलर प्लांट भी लगाया गया है. इस सोलर प्लांट में 42 लिफ्ट है 24 एस्केलेटर. दोनों एंट्री प्वाइंट की तारीफ करते हुए पार्किंग व्यवस्था भी अच्छी होने की बात कही. वर्तमान में रायपुर रेलवे स्टेशन पर 7 प्लेटफार्म है. आने वाले 10 सालों में 2 प्लेटफार्म और बनाए जाएंगे.
जब मंत्री जी ने कहा मुझे हिंदी में थोड़ा थोड़ा प्रॉब्लम है: अपने बारे में बताते हुए रेल राज्य मंत्री ने कहा कि मैं कर्नाटका रहने वाला हूं. पहली बार सांसद हूं और पहली बार रेल राज्य मंत्री हूं. इसके साथ ही मैं कर्नाटक का सात बार का विधायक रहा हूं. छह बार मंत्री भी रहा हूं. मुझे भाषा का थोड़ा-थोड़ा प्रॉब्लम रहता है. पिछले 6 महीने में इतना कुछ हिंदी सीखने को मिला. रेल राज्य मंत्री ने कहा कि मुझे रेलवे के अधिकारी और स्टाफ ने कहा कि आप जिस भी स्टेट में काम करते हैं वहां की भाषा जरूर सीखें. रेलवे स्टेशन आने के पहले रेल राज्य मंत्री मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मार्गदर्शन लेकर आए हैं और मैं बहुत खुश हूं.
कोरबा में अफसरों के साथ करेंगे बैठक: अमृत भारत स्टेशन का मॉडल देखने के बाद रेल राज्य मंत्री कोरबा के लिए रवाना हो गए. कोरबा में रात रुकने के बाद शनिवार को रायपुर लौटेंगे.
कांग्रेस की क्या है दस सूत्री मांग
- सरोना रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाए.
- सरोना रेलवे स्टेशन के नजदीक एम्स हॉस्पिटल है इसलिए अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस सारनाथ और अमरकंटक एक्सप्रेस के साथ ही इंटरसिटी का स्टॉपेज घोषित किया जाए.
- नई ट्रेन के लिए रायपुर से नया रायपुर पटरी तैयार किया गया है जिसे अभनपुर तक चलाई जाए.
- नया रायपुर में राज्य सरकार ने रेलवे को 18 एकड़ जमीन आवंटित की है. ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए कोचिंग डिपो बनाया जाए. गरीब रथ का मेंटेनेंस स्टेशन के पटरी पर होता है. राज्य की राजधानी रायपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलने का प्रावधान है लेकिन मेंटेनेंस की सुविधा नहीं होने से बिलासपुर से चलाई जा रही है.
- रेलवे क्रॉसिंग सिलियरी हीरापुर कुरकुरा बैकुंठ स्टेशन क्षेत्र में ओवरब्रिज बनाने का बजट राज्य शासन में स्वीकृत है. रेलवे की जटिल प्रक्रिया की वजह से ड्राइंग डिजाइन की स्वीकृति में कई महीने बीत जाते हैं उसमें सुधार लाया जाए.
- पूर्व की कांग्रेस सरकार में कुरकुरा से सद्दू तक 10 करोड़ का रोड बन गया, जो रेलवे की जमीन का पेंच है उसे अभी तक नहीं बनाया गया है.
- रायपुर से हरिद्वार ट्रेन जल्द चालू किया जाए.
- छत्तीसगढ़ की जनता का यह सवाल है कि दुर्ग बिलासपुर और रायपुर के विस्तारीकरण में साढ़े 12 सौ करोड़ रुपए लगाकर क्या इसे निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है.
- पूर्व में सिलियरी तिल्दा हथबंद जैसे इन रेलवे स्टेशनों में ट्रेन स्टॉपेज दिया गया था. वर्तमान समय में स्टॉपेज को बंद कर दिया गया है. ऐसे में इसे फिर से शुरू किया जाए.
- रायपुर से बेंगलुरु रायपुर से अयोध्या नई ट्रेन जल्द शुरू की जाए.