सूरजपुर: सूरजपुर में पुलिस ने नशे को लेकर तगड़ा एक्शन लिया है. जिले में जब्त नशीले सामान के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर कुल आठ करोड़ के मादक पदार्थ को नष्ट करने का काम किया है. सरगुजा रेंज के आईजी अंगित गर्ग के निर्देश पर नशीले पदार्थ को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. इस नशीले सामान को निजी पावर प्लांट की भट्टी में गलाने की कार्रवाई की गई है.
नशीले पदार्थ के नष्टीकरण की दूसरी कार्रवाई: सूरजपुर जिले में नशीले पदार्थ के नष्टीकरण की यह इस साल दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले भी नशे के सामानों के नष्टीकरण की कार्रवाई हो चुकी है. इस बार यह कार्रवाई सरगुजा आईजी अंकित गर्ग के निर्देश पर हुई है. इस कार्रवाई का लोगों ने स्वागत किया है. इस एक्शन से उन लोगों में डर पैदा हुआ है जो नशे के सामानों की तस्करी करने का काम करते हैं.
नशे के खिलाफ लगातार पुलिस मुहिम चला रही है. पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई हो रही है. इन एक्शन में आरोपियों से जब्त नशे के पदार्थ को एनडीपीएस एक्ट के तहत नष्ट करने का प्रावधान है. इन पदार्थों का दोबारा उपयोग ना हो सके इसके लिए आज इसे नष्ट किया गया है. सरगुजा रेंज में से अलग-अलग कार्रवाई में बरामद हुए नशीले पदार्थों को जलाया गया है- अंकित गर्ग, आईजी
सरगुजा रेंज के आईजी ने स्पष्ट कर दिया है कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. इस कार्रवाई के बाद अब वो लोग जो नशे के सामान और ड्रग्स की तस्करी का काम करते हैं, वे खौफजदा होंगे.