ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के बाद बीजेपी की बड़ी बैठक, निगम सभापति और उपाध्यक्ष पर हुआ मंथन - BJP STRATEGY FOR CORPORATION

निकाय चुनाव के बाद बीजेपी ने अब निगम और नगर पंचायत में सभापति और अध्यक्ष पद के लिए विचार शुरू कर दिया है.

NAGAR PANCHAYAT OF CG
निकाय चुनाव में जीत के बाद बीजेपी की बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2025, 11:09 PM IST

रायपुर: निकाय चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद है. पार्टी अब आगे की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. रायपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पार्टी की अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में निकाय और नगर पंचायत में सभापति और उपाध्यक्ष को लेकर मंथन हुआ. इसमें मीटिंग में निकाय से जुड़े बीजेपी के पदाधिकारी, सम्भाग प्रभारी और सह प्रभारी मौजूद रहे.

"बीजेपी ने पंचायत से पार्लियामेंट तक परचम लहराया": इस मीटिंग को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हम सबने लक्ष्य रखा था जो एक बड़ी चुनौती था कि पंचायत से पार्लियामेंट भाजपा का परचम लहराना चाहिए. आप सबकी मेहनत से ये हासिल कर लिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है, इसके लिए मैं अध्यक्ष के नाते हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन करता हूं. प्रदेश में लगातार विकास के कार्य हुए और लोगों ने इस बात को महसूस किया कि जो भाजपा कहती है वो करती है. छत्तीसगढ़ में इस जीत पर हमारे कार्यकर्ताोओं को बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने भी बधाई दी है. सिंहदेव ने कहा कि अब नगर निगम सभापति ,नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 4 से 6 मार्च, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 9 से 11 मार्च तक हमें सारी प्रकिया को पूर्ण करना है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव (ETV BHARAT)

मोदी जी की गारंटी को जिस प्रकार विष्णुदेव साय सरकार ने नीचे तक पहुंचाया है. यह जीत उसका प्रभाव है. जनता के विकास पर मुहर लगाई है. जनता का हम बहुत बहुत अभिनंदन करते है. पंचायत चुनाव के 33 जिलों में 30 जिलों में भाजपा प्रचंड जीत की ओर है. ये एक बड़ा जनादेश है. भाजपा के कमल फूल के सामने कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दी. छत्तीसगढ़ की यह जीत पूरे देश में हुई बड़ी जीतों में एक है- किरण सिंहदेव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

सीएम ने भी कार्यकर्ताओं को दी बधाई: इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि "यह जीत हमारे शीर्ष नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. हमें मिल रहा सम्मान स्वागत सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत है. जो सफलता भाजपा ने हासिल की है वो पहले कभी नहीं मिली थी. प्रदेश के हर कोने में हमने विकास कार्य शुरू किए हैं. हमारे रोड शो में जैसी भीड़ उमड़ रही थी उससे ही जीत का विश्वास हो गया था. हमारे वरिष्ठ नेता शिवप्रकाश जी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन जी का भी लागतार मार्गदर्शन मिलता रहा.

कई जगहों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई. जनता का अपार आशीर्वाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ाता है, हम उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे. जनता के कार्यों के लिए हम दिन-रात काम करेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा कांग्रेस की तरह नहीं है. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कुछ भी वादे करती है और इसे पूरा नहीं करती. लेकिन भाजपा सोच-समझकर वादे करती है जो भी वादे किए गए उसे भाजपा शत-प्रतिशत पूरा करेगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर किया अटैक: इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर अटैक किया. उन्होंने कहा कि सभी के सार्थक प्रयास से छत्तीसगढ़ में इतिहास रचने का काम हुआ है. जो नतीजे आए हैं, जिससे कांग्रेस के मुंह से आवाज आ रही है. अरे दादा रे ये क्या हो गया. 10 नगर निगम में हमने कांग्रेस को शून्य पर आउट किया है. 3200 वार्डो में से 1868 वार्ड में भाजपा की जीत हुई है. जो संगठन और सरकार के तालमेल का परिणाम है. हमारा जनाधार लगातार बढ़ रहा है. विधासनभा में 46 प्रतिशत लोकसभा में 52 प्रतिशत और नगरीय निकाय चुनाव में 56 प्रतिशत वोट हमें मिले हैं. हम लगातार अपने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं."

इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने सभी को जीत को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि "यह जीत एक विराट जीत है. सरकार की नीतियां अब हर घर तक पहुंचे इसके लिए हम सबको कार्य करना है.

बीजेपी नेता बिरजू तार्राम मर्डर केस, एनआईए ने छत्तीसगढ़ में 6 जगह पर की छापेमारी

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत पर बीजेपी ने दिया वोटरों को धन्यवाद

रायपुर: निकाय चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद है. पार्टी अब आगे की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. रायपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पार्टी की अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में निकाय और नगर पंचायत में सभापति और उपाध्यक्ष को लेकर मंथन हुआ. इसमें मीटिंग में निकाय से जुड़े बीजेपी के पदाधिकारी, सम्भाग प्रभारी और सह प्रभारी मौजूद रहे.

"बीजेपी ने पंचायत से पार्लियामेंट तक परचम लहराया": इस मीटिंग को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हम सबने लक्ष्य रखा था जो एक बड़ी चुनौती था कि पंचायत से पार्लियामेंट भाजपा का परचम लहराना चाहिए. आप सबकी मेहनत से ये हासिल कर लिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है, इसके लिए मैं अध्यक्ष के नाते हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन करता हूं. प्रदेश में लगातार विकास के कार्य हुए और लोगों ने इस बात को महसूस किया कि जो भाजपा कहती है वो करती है. छत्तीसगढ़ में इस जीत पर हमारे कार्यकर्ताोओं को बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने भी बधाई दी है. सिंहदेव ने कहा कि अब नगर निगम सभापति ,नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 4 से 6 मार्च, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 9 से 11 मार्च तक हमें सारी प्रकिया को पूर्ण करना है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव (ETV BHARAT)

मोदी जी की गारंटी को जिस प्रकार विष्णुदेव साय सरकार ने नीचे तक पहुंचाया है. यह जीत उसका प्रभाव है. जनता के विकास पर मुहर लगाई है. जनता का हम बहुत बहुत अभिनंदन करते है. पंचायत चुनाव के 33 जिलों में 30 जिलों में भाजपा प्रचंड जीत की ओर है. ये एक बड़ा जनादेश है. भाजपा के कमल फूल के सामने कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दी. छत्तीसगढ़ की यह जीत पूरे देश में हुई बड़ी जीतों में एक है- किरण सिंहदेव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

सीएम ने भी कार्यकर्ताओं को दी बधाई: इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि "यह जीत हमारे शीर्ष नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. हमें मिल रहा सम्मान स्वागत सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत है. जो सफलता भाजपा ने हासिल की है वो पहले कभी नहीं मिली थी. प्रदेश के हर कोने में हमने विकास कार्य शुरू किए हैं. हमारे रोड शो में जैसी भीड़ उमड़ रही थी उससे ही जीत का विश्वास हो गया था. हमारे वरिष्ठ नेता शिवप्रकाश जी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन जी का भी लागतार मार्गदर्शन मिलता रहा.

कई जगहों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई. जनता का अपार आशीर्वाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ाता है, हम उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे. जनता के कार्यों के लिए हम दिन-रात काम करेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा कांग्रेस की तरह नहीं है. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कुछ भी वादे करती है और इसे पूरा नहीं करती. लेकिन भाजपा सोच-समझकर वादे करती है जो भी वादे किए गए उसे भाजपा शत-प्रतिशत पूरा करेगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर किया अटैक: इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर अटैक किया. उन्होंने कहा कि सभी के सार्थक प्रयास से छत्तीसगढ़ में इतिहास रचने का काम हुआ है. जो नतीजे आए हैं, जिससे कांग्रेस के मुंह से आवाज आ रही है. अरे दादा रे ये क्या हो गया. 10 नगर निगम में हमने कांग्रेस को शून्य पर आउट किया है. 3200 वार्डो में से 1868 वार्ड में भाजपा की जीत हुई है. जो संगठन और सरकार के तालमेल का परिणाम है. हमारा जनाधार लगातार बढ़ रहा है. विधासनभा में 46 प्रतिशत लोकसभा में 52 प्रतिशत और नगरीय निकाय चुनाव में 56 प्रतिशत वोट हमें मिले हैं. हम लगातार अपने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं."

इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने सभी को जीत को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि "यह जीत एक विराट जीत है. सरकार की नीतियां अब हर घर तक पहुंचे इसके लिए हम सबको कार्य करना है.

बीजेपी नेता बिरजू तार्राम मर्डर केस, एनआईए ने छत्तीसगढ़ में 6 जगह पर की छापेमारी

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत पर बीजेपी ने दिया वोटरों को धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.