जमुई : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जमुई दौरे पर आए हुए थे. इस दौरान उनकी संवेदनशीलता देखने को मिली. चिराग पासवान अपने काफिले के साथ पटना से जमुई आ रहे थे तभी उनकी नजर सड़क पर गिरे एक जख्मी शख्स पर गई. उन्होंने बिना समय गंवाए अपने साथ चल रही गाड़ियों को रुकवाया और घायल शख्स की मदद की.
चिराग ने की सड़क हादसे में घायल शख्स की मदद : सड़क पर जख्मी हालत में गिरे शख्स के पास चिराग पासवान पहुंचे. युवक खून से लथपथ था. चिराग को मदद करता देख लोग भी उनकी मदद के लिए आगे बढ़े. उन्होंने घायल को उठाकर ऑटो से अस्पताल भिजवाया. बता दें कि चिराग अभिनंदन कार्यक्रम में द्वारिका भवन की ओर जा रहे थे. उनके जमुई आगमन पर अभिनंदन समारोह का आयोजन था. लेकिन उन्होंने घायल शख्स को देखकर बिना समय गंवाए उस शख्स को मदद दी और अस्पताल भिजवाया.
चिराग पासवान की संवेदनशीता : पटना से जमुई आने के क्रम में बरबीघा के पास बीच सड़क में व्यक्ति सुधबुध खोकर लहुलूहान हालत में पड़ा था. चिराग ने देखा तो उन्होंने उसकी मदद कर फौरन उसे चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करवाया. युवक का इलाज किया जा रहा है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. चिराग ने इस घटना के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि ऐसी स्थिति में दूसरे की मदद करना ही मानव धर्म है.
बेफिक्र होकर करें घायल की मदद: देश की सर्वोच्च अदालत ने भी सड़क हादसों में जान बचाने वाले 'फरिश्ते' को कानूनी रूप से संरक्षण दिया है. पुलिस घायल शख्स को बचाने वाले नेक दिल इंसान से पूछताछ नहीं कर सकती. पूछताछ के नाम पर पुलिस मदद करने वाले नेक इंसान को किसी भी तरह से परेशान नहीं कर सकती. इसके लिए कोर्ट द्वारा संरक्षण भी मिला हुआ है. हादसे पर अक्सर लोग घायल को देखने के लिए जमा हो जाते हैं लेकिन उसकी मदद इसी डर से नहीं करते कि पुलिस उन्हें आगे परेशान करेगी.
ये भी पढ़ें-