धनबादः शहर के कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में आयोजित जन आक्रोश मार्च में लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय चिराग पासवान शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पार्टी के सांसद भी इस दौरान मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं की आपार भीड़ कार्यक्रम में देखने को मिली.
इस मंच से अपने संबोधन में चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव हम लोग के आने वाले 5 साल के भविष्य तय करेगी. गलत चुनाव कर हम लोगों ने पिछले 5 साल खराब करने का काम किया है. पिछले 5 वर्षों में झारखंड में विकास के कार्य नहीं हुए. वहीं पिछले 5 सालों में झारखंड को शर्मसार होना पड़ा है. मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा, इससे बड़ी शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती है. मुख्यमंत्री की वजह से झारखंड के लोगों को देश और दुनिया में शर्मसार होना पड़ा.
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आप सभी का एक-एक वोट बेहद कीमती है यह वोट झारखंड के निर्माण के लिए है. यह बड़ी जिम्मेवारी आप सभी की बनती है. अपने एक-एक मत का उपयोग कर एनडीए प्रत्याशी को विधानसभा में भेजें. हम एक ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे, जो झारखंड को विकसित राज्य बनाएंगे. विकसित झारखंड बनाने के संकल्प के साथ आज यहां आया हूं, झारखंड के लोगों को कभी दूसरे राज्य ना जाना पड़े.